2013 में मुंबई इंडियंस ने अपना पहला IPL खिताब हासिल किया, जानें उससे जुड़ी कुछ रोचक बातें
आईपीएल 2013 का सीज़न मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण था। दरअसल, इस समय टीम में महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम के लिए खेल रहे थे। हालांकि ये साल सिर्फ इसी कारण से प्रसिद्ध नहीं था, इसके अलावा भी कई वजह थी।
ये सीजन इसलिए भी और महत्वपूर्ण था, क्योंकि इस दौरान युवा खिलाड़ी टीम में शामिल हो रहे थे और दिग्गज खिलाड़ियों की जगह अपनी जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। यही नहीं, इस साल आज के कई सितारों ने हमें एक उज्ज्वल भविष्य का सपना दिखाया। और सबसे खास बात ये है कि इस साल मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के सीज़न का अपना पहला खिताब हासिल किया था।
हम सभी आपकी अपनी टीम मुंबई इंडियंस की पहली खिताब की जीत के आठ साल पूरे होने पर जश्न मना रहे हैं, आइए एक नजर डालते हैं और आईपीएल के छठे सीजन में हुए बेहतरीन पलों का याद करते हैं।
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टीम की जिम्मेदारी संभाली
आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग उस समय मुंबई इंडियंस के कप्तान थे, इस दौरान उन्होंने 21 अप्रैल 2013 को फिरोज शाह कोटला में दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने खराब फॉर्म के कारण खुद को खेल से अलग करने का फैसला लिया।
24 अप्रैल 2013 का वो दिन था, जब एक युवा खिलाड़ी रोहित शर्मा ने टीम में बतौर कप्तान की जिम्मेदारी संभाली। जहां उन्हें अपने कोच और पोंटिंग द्वारा काफी मदद मिली थी। हालांकि रोहित को बतौर कप्तान ईडन गार्डन्स में तत्कालीन गत चैंपियन केकेआर के खिलाफ पहला मैच खेलना था, इसके साथ ही रोहित शर्मा जल्द एक शानदार कप्तान के तौर पर उभरे।
जहां इस मैच में रोहित की अगुवाई में मुंबई ने 19.5 ओवरों में 160 रनों का पीछा किया, और 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। जबकि ड्वेन स्मिथ ने 45 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, और वो मैन ऑफ द मैच चुने गए। यही नहीं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। इसी के साथ रोहित के कप्तानी में मुंबई इंडियंस लगातार नए आयाम छू रही है।
लसिथ मलिंगा आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने
18 मई 2013 को, लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में एक ऐसा इतिहास रचा, जो किसी अन्य गेंदबाज के पास अभी तक नहीं था। श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज ने KXIP (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ एक मुकाबले में विकेट हासिल करते ही, अपने आईपीएल करियर में 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
बता दें कि पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवर लेकर लसिथ मलिंगा आए। इस दौरान उन्होंने अपने ओवर में कई विकेट चटकाए। जिसमें, गुरकीरत मान, पीयूष चावला और प्रवीण कुमार को पवेलियन भेजा, और पंजाब की पारी को 8 विकेट के नुकसान पर 183 रनों पर ही रोक दिया।
इस मुकाबले में मलिंगा ने प्रवीण कुमार का विकेट लेते ही एक नया अध्याय अपने नाम कर लिया। मलिंगा आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वहीं, मैच के बाद उन्होंने महेला जयवर्धने का धन्यवाद दिया। बता दें कि आईपीएल 2020 और 2021 के सीजन नहीं खेलने के बावजूद मलिंगा अपने 170 विकेट के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं।
मुंबई के लिए हरभजन और जॉनसन ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए
इस साल मुंबई इंडियंस टीम की ओर से कुछ असाधारण गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। जहां मिशेल जॉनसन और हरभजन सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। बता दें कि दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 24 विकेट हासिल किए, और आईपीएल 2013 के सीजन में तीसरा स्थान हासिल किया।
जहां जॉनसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सीएसके के खिलाफ एक मैच में आया। उन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, और मुंबई इंडियंस को एक ऐसी टीम के खिलाफ 60 रनों की शानदार जीत दिलाई। जिसे मेन इन ब्लू एंड गोल्ड के खिलाड़ी कभी नहीं भूल पाएंगे। इस दौरान जॉनसन का इकॉनमी रेट 7.17 था।
यही नहीं, इस दौरान हरभजन सिंह भी पीछे नहीं रहे उन्होंने 6.51 रन प्रति ओवर की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए रन दिए। जहां उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं, 19 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 17.5 था। इस प्रकार साल 2013 के सीजन में मुंबई की तरफ से दो गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और विपक्षी बल्लेबाजों को चारो खाने चित कर दिए।
मुंबई के लिए दिनेश कार्तिक और रोहित ने सबसे ज्यादा रन बनाए
रोहित शर्मा ने आईपीएल 2013 के सीजन में न केवल कप्तानी संभाली, बल्कि अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया। उन्होंने इस सीजन में मेन इन ब्लू एंड गोल्ड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। रोहित शर्मा ने 19 मैचों में 131.54 की शानदार स्ट्राइक रेट से 538 रन बनाए थे। जहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर KXIP के खिलाफ था, इस मैच में उन्होंने नाबाद रहते हुए 79 रनों की शानदार पारी खेली थी और यह मैच अपने नाम कर लिया था।
दिनेश कार्तिक ने भी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपने आईपीएल सीजन में 124.08 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 510 रन बनाए थे। जहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर DD (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ था, इस मैच में उन्होंने 48 गेंदों पर 86 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिससे टीम ने 44 रनों से जीत हासिल की थी।
आपको बताते चलें कि इस सीजन में रोहित शर्मा के नाम 35 चौके और 28 छक्के थे, वहीं कार्तिक ने 54 चौकों और 14 छक्कों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। वहीं, किरोन पोलार्ड 420 रन के साथ तीसरे नंबर पर थे, जो उनका अब तक का सबसे शानदार सीजन था।
टीम का पहला आईपीएल फाइनल मुकाबला और खिताब
मुंबई इंडियंस ने फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया और उसे मालूम था कि वो इस खिताब को हासिल करने के लिए क्या कर सकती है। इस तरह टीम ने इस टूर्नामेंट को समाप्त करने और आईपीएल खिताब हासिल करने लिए शानदार प्रदर्शन किया और अपने विरोधियों को हर कदम पर चित किया।
आपको बता दें कि उस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की तरफ से किरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, जिन्होंने 149 रनों के इस स्कोर के लिए अपना अहम योगदान दिया था, उन्होंने 32 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 60 रन बनाए थे। उनके इस शानदार पारी की वजह से मुंबई ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह किरोन मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल करने में सफल हुए।
इस मुकाबले में गेंदबाजों ने भी अपना शानदार हुनर दिखाया और विपक्षी टीम को आसानी से रोकने में सफल हुए थे। सभी गेंदबाजों ने कम से कम एक विकेट हासिल किया और जिसमें मलिंगा, जॉनसन और हरभजन सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए थे। इस तरह मुंबई के गेंदबाजों ने चेन्नई को 125 रनों पर ही रोक दिया था, और 9 विकेट भी झटकने में सफलता हासिल की थी। इसी के साथ मुंबई ने चेन्नई को 23 रनों से मात देते हुए ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।
दिग्गज खिलाड़ी सचिन और पोंटिंग की विदाई
आपको बताते चलें कि 90 के दशक के ऐसे दो खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग थे, जिन्हें युवा अपना रोल मॉडल मानते थे। जहां साल 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से इन दोनों महान खिलाड़ियों को विदाई दी गई। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए अपना कीमती योगदान दिया। जिसे मुंबई इंडियंस और उनके प्रशंसक कभी नहीं भूल सकते हैं।
दरअसल, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग दोनों खिलाड़ियों ने साल 2013 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था। जहां सीएसके के खिलाफ आईपीएल फाइनल मुकाबले के बाद सचिन ने भी स्पष्ट रूप से घोषणा की कि यह उनका आखिरी मैच है। उनके इस घोषणा के बाद मुंबई के प्रशंसकों में काफी मायूसी छा गई। वहीं, इन खिलाड़ियों ने सीजन का अपना पहला आईपीएल खिताब टीम के लिए हासिल किया।
26 वर्षीय युवा खिलाड़ी रोहित शर्मा ने रिकी पोंटिंग से कप्तानी की कमान संभाली और तब से लेकर 2013 खिताब और बहुत कुछ देखा। बता दें कि आईपीएल 2013 के सीज़न का खिताब हमारे लिए आखिरी नहीं था, बल्कि ये एक जीत की शुरुआत थी।