AUSvIND, 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट रहा ड्रॉ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। बारिश से बाधित टेस्ट मैच में भारत को आखिरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन खेल के आखिरी और पांचवें दिन भी बारिश ने मैच में खलल डाली, जिसके कारण मैच पूरा नहीं हो सका और दोनों टीमों को ड्रॉ के साथ संतोष करना पड़ा।
ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी को अंजाम दिया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ ने 190 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए। इस बीच ट्रेविस हेड ने भी इस सीरीज में अपना दूसरा शतक लगाया।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर ट्रेविस हेड ने 160 गेंदों में 152 रनों की दमदार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 18 चौके जमाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली में पारी में 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए छह विकेट हासिल किए। यह उनका इस सीरीज का दूसरा पांच विकेट हॉल था।
इसके जबाव में भारत पहली पारी में 260 रनों पर ऑल आउट हो गया। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 84 रनों की पारी खेली तो वहीं रवींद्र जडेजा ने 77 रनों का योगदान दिया।
एक समय पर भारत के ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था लेकिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने अंतिम विकेट के लिए 78 गेंदों मे 47 रनों की अहम साझेदारी निभाई और भारत को फॉलोऑन से बचा लिया।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के पास बड़ी बढ़त थी लेकिन मैच के दौरान लगातार बारिश के कारण खेल में ज्यादा समय नहीं बचा था। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 89 रनों पर अपने सात विकेट गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद मेजबान टीम ने अपनी पारी घोषित कर दी जिसके बाद भारत को 54 ओवर में जीत के लिए 275 रन बनाने थे।
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। लेकिन दो ओवर के बाद खराब मौसम के कारण एक बार फिर खेल को रोकना पड़ा। तब तक भारत ने 8 रन बना लिए थे। इसके बाद मौसम में कोई सुधार देखने को नहीं मिला जिसके कारण मैच को ड्रॉ घोषित करना पड़ा।
इस मैच के बाद भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैचो में 537 विकेट चटाए हैं।
मैच के बाद ट्रेविस हेड को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया। अब दोनों टीमों के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा।