चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारतीय खिलाड़ी 2013 के प्रदर्शन को दोहराने के लिए बेकरार

पलटन, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयार हैं आप?! 🤩  

भारतीय क्रिकेट टीम आत्मविश्वास से भरपूर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयार है। हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से हराने के बाद टीम का मनोबल ऊंचा है। 

इस बार, रोहित शर्मा और उनकी टीम 2013 की चैंपियनशिप जीत से प्रेरणा लेकर और 2017 के फाइनल की हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 

रोहित शर्मा एंड कंपनी की फॉर्म की बात करें, तो टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया बेहतरीन लय में नजर आ रही है। 🔥 

जहां बल्लेबाजों ने रन बनाकर लय हासिल की, वहीं गेंदबाजों ने विकेट चटकाकर रन रोकने में अहम भूमिका निभाई।

वहीं, 2013 की चैंपियन टीम ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ है। अगर वे नॉकआउट में पहुंचते हैं तो पहला सेमीफाइनल खेलेंगे, जो दुबई में खेला जाएगा।

**********

क्या? – ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025

भारत के मैच कब और कहां होंगे? – भारतीय टीम के मुकाबले दुबई में होंगे। यहां पूरा शेड्यूल देखें:

पहला मैच – 🆚 बांग्लादेश (गुरुवार | 20 फरवरी)

दूसरा मैच – 🆚 पाकिस्तान (रविवार | 23 फरवरी)

तीसरा मैच – 🆚 न्यूजीलैंड (रविवार | 2 मार्च)

सेमीफाइनल 1 – 🆚 TBD (मंगलवार | 4 मार्च) – क्वालिफिकेशन के आधार पर

फाइनल – 🆚 TBD (रविवार | 9 मार्च) – क्वालिफिकेशन के आधार पर

अब असली परीक्षा का वक्त है!

हमारी टीम पहले ही शुरुआती परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है और अब मुख्य मुकाबलों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार है।

आइए, एक बार फिर ब्लू ब्रिगेड का समर्थन करें, ताकि 2013 की तरह इस बार भी ट्रॉफी घर आए! 🏆💙

गणपति बप्पा… मोरया! 🙌

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत - आंकड़ो पर डालें नजर

मेट्रिक्स

आंकड़ा

सर्वश्रेष्ठ परिणाम

चैंपियंस (2013)

सर्वाधिक रन*

529 – विराट कोहली

सर्वाधिक विकेट*

16 – रवींद्र जडेजा

*सबसे अधिक रन और विकेट के लिए सक्रिय खिलाड़ियों को ध्यान में रखा गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।