रोहित और एमआई को उनके 12वें सालगिरह की शुभकामनाएं
एक प्रतिभाशाली युवा से लेकर एक स्टार खिलाड़ी, फिर कप्तानी की बागडोर और हिटमैन के अवतार तक रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के साथ एक लंबा सफर तय किया है। अब वे एक ऐसे लीडर बन चुके हैं जिनकी तरह हर कोई नेतृत्व क्षमता हासिल करना चाहता है। एमआई के साथ उनका 12 साल का सफर एक युग की तरह लगता है। रोहित शर्मा अब एक दिग्गज खिलाड़ी हो चुके हैं और मुंबई इंडियंस एक बेहतरीन टीम बन चुकी है। पलटन, अपनी टीम के साथ हम सब काफी आगे आ चुके हैं।
8 जनवरी, 2011 को, बेंगलुरु में, लीग को लेकर पहले मेगा ऑक्शन में यह घटनाक्रम करीब दोपहर 12:18 बजे और 12:24 के बीच हुआ, जब हमने रोहित को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। नीलामी के लिए जब रोहित का नाम लिया गया तब तीन टीमें - पंजाब, डेक्कन चार्जर्स और एमआई, उन्हें अपने साथ लाना चाह रही थी। तीन टीमों के बीच ये संघर्ष बड़ा था। लेकिन, हम रूक नहीं सकते थे क्योंकि हमें मुंबई के इस खिलाड़ी को अपने पास ही रखना था। इसलिए अंत में, 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बोली के साथ हमने हिटमैन को अपने परिवार में शामिल कर लिया, ** विजय संगीत बजाएं **
आइए आपको आंकड़ों के माध्यम से बताते हैं कि उन्होंने हमारे लिए क्या कुछ हासिल किया है:
* पांच आईपीएल खिताब, दो चैंपियंस लीग T20 खिताब। कोई भी टीम इस आंकड़े के आस-पास भी नहीं है।
* साल 2015 के आईपीएल फाइनल में मैन ऑफ द मैच वाला जोरदार प्रदर्शन जहां उन्होंने धुआंधार 50 (26) बनाए और मुंबई इंडियंस के द्वारा 200+ का विशाल स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई।
* आईपीएल और चैंपियंस लीग T20 को मिलाकर कुल 4982 रन, इस आंकड़े के साथ वह MI के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।
* एमआई के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाला खिलाड़ी।
* एमआई के साथ बल्लेबाजी रिकॉर्ड: सर्वाधिक रन, सर्वाधिक चौके, सर्वाधिक 50+ स्कोर, सर्वाधिक बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार।
* कप्तान के रूप में आईपीएल में दूसरी सबसे अधिक जीत (143 मैचों में 81 जीत)
2013 में हमने खिताबी जीत की शुरुआत की थी और यहां से हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक-के-बाद एक खिताब अपने नाम करते चले गए। टीम के साथ रोहित का यह 13वां साल है और यह बेहद खास है क्योंकि इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए काफी कुछ करना पड़ता है। हम जैसे-जैसे आगामी सीजन की तरफ बढ़ रहे हैं ऐसा लगता है जैसे हर कोने में कुछ खास है, हर जगह कुछ बेहतरीन यादें हैं।
चलो रोहित, छठा खिताब घर लाने का समय आ चुका है लेकिन, इससे पहले आपने पिछले 12 सालों में जो कुछ भी टीम के लिए किया उसके लिए आपको बधाई और धन्यवाद।