Ind vs Ned प्रीव्यू: नीदरलैंड के खिलाफ जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगा भारत

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले रविवार को एक शानदार और रोमांचक मुकाबला खेला गया। ये वो मैच था जिसने क्रिकेट प्रेमियों के रोंगटे खड़े कर दिए। टीम इंडिया ने विराट कोहली के लाजवाब खेल की बदौलत इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया। 

अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजरें अब अपने अगले मुकाबले पर हैं जो कि 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी में खेला जाना है। 

भारत और नीदरलैंड के बीच दो बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा चुका है, लेकिन ये दोनों ही भिड़ंत वनडे क्रिकेट में हुई थी और उन दोनों ही मौकों पर टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। आपको बता दें ये पहला मौका होगा जब T20I में ये दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना करेंगी।  

पाकिस्तान के खिलाफ 145 किमी प्रति घंटे से भी तेज रफ्तार के गेंदबाजों का सामना करने के बाद अब भारतीय बल्लेबाज इस मैच में मध्यम गति के गेंदबाजों का सामना करेंगे। स्पिनरों को भी एससीजी में गेंदबाजी करने में मेलबर्न से अधिक मदद मिलेगी। 

टूर्नामेंट को मद्देनजर रखते हुए भारत के लिहाज से ये जरुरी हो जाता है कि उनके सलामी बल्लेबाज टीम को एक अच्छी शुरुआत दें। ऐसे में टीम इंडिया को ये उम्मीद होगी कि नीदरलैंड के खिलाफ मैच में केएल राहुल और रोहित शर्मा एक अच्छी साझेदारी करें ताकि T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम को एक अच्छी लय मिल सके।  

नीदरलैंड के गेंदबाजों के पास भले ही अतिरिक्त गति नहीं है लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को उनकी स्विंग गेंदबाजों के लिए तैयार रहना होगा। यकीनन उनका गेंदबाजी आक्रमण भारत के लिए एक अलग अनुभव साबित हो सकता है। 

दोनों टीमों पर अगर नजर डालें तो बेशक टीम इंडिया एक मजबूत टीम दिखाई देती है। लेकिन रोहित एंड कंपनी नीदरलैंड की टीम को T20 वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट में कमजोर आंकने की गलती बिल्कुल नहीं करना चाहेगी। 

टीम इंडिया की कोशिश यही होगी कि वो इस मैच को जीतकर 2 अंक अपने नाम करने के साथ-साथ अपना नेट रन-रेट भी बेहतर करे। फिलहाल भारत सुपर 12 राउंड के ग्रुप 2 में 0.050 के नेट-रेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। जबकि बांग्लादेश की टीम 0.450 के नेट-रेट के साथ ग्रुप 2 के प्वाइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर है। 

भारत को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में जहां 4 विकेट से जीत मिली थी वहीं नीदरलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 9 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। 

भारत और नीदरलैंड का मुकाबला 27 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा। 

तो पलटन, इस मुकाबले में टीम इंडिया को चीयर करने के लिए तैयार हो जाइए!