भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा T20I प्रीव्यू: टीम इंडिया को जीत से कम कुछ भी नहीं होगा मंजूर

लगातार दो हार के बाद, मंगलवार 14 जून को टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बार फिर सामना होने जा रहा है। पांच मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए विशाखापट्टनम के डॉ. वाय. एस. राजसेखरा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा।

तेम्बा बवूमा के नेतृत्व में मेहमान टीम ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए भारत को 4 विकेट से मात दी। इस तरह से पांच मैचों की सीरीज में प्रोटियाज टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है। आपको बता दें दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। 

सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम को अब विशाखापट्टनम में करो या मरो की स्थिति का सामना करना है। इस मैदान पर T20I फॉर्मेट में भारत का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है। साल 2016 में भारतीय टीम को जहां श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल हुई, वहीं मेन इन ब्लू को इस मैदान पर साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जबकि साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां एक T20I रद्द हो गया था।

तीसरे T20I से पहले नजर डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम पहलुओं पर:

रुतुराज गायकवाड़ की फॉर्म बनी है चिंता का सबब

भारत के नियमित T20I सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल की अनुपस्थिति में, रुतुराज गायकवाड़ अब तक मिले दोनों मौकों को भुनाने में असफल रहे हैं। 25 वर्षीय इस बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक खेले दो T20I में सिर्फ 24 रन बनाए हैं। गायकवाड़ रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे T20I मैच में चार गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। वह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की गेंद पर बेहद ही लूज ड्राइव खेलते हुए केशव महाराज को एक आसान कैच दे बैठे। अगर गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनानी है तो उन्हें अगले तीन मैचों में बल्ले से कमाल दिखाना होगा।

प्रोटियाज बल्लेबाजों के खिलाफ अप्रभावी रहे हैं भारतीय स्पिनर

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल कटक में दूसरे T20I में बेहद महंगे साबित रहे। दूसरे T20I मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवर के कोटे में 49 रन दिए। दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने चहल के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों में 30 रन बनाकर मैच का रूख अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने भी कटक में फेंके गए एकमात्र ओवर में 19 रन दिए। भारतीय स्पिन जोड़ी अब तक सीरीज में प्रोटियाज बल्लेबाजों के खिलाफ अप्रभावी रही है और उनके खाते में अब तक सिर्फ दो विकेट ही आए हैं। भारतीय टीम विशाखापट्टनम में होने वाले इस अहम मुकाबले में अपने स्पिनरों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

तीसरे T20I में डेब्यू कर सकते हैं उमरान या अर्शदीप

लगातार दो T20I हार झेलने के बाद, भारत मंगलवार को होने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकता है। मेजबान टीम जम्मू-कश्मीर के तेज-तर्रार गेंदबाज उमरान मलिक को किसी स्पिनर की जगह टीम में शामिल कर सकता है। 22 वर्षीय तेज गेंदबाज ने हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार 150 किलो मीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी करके सभी को प्रभावित किया था। आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उमरान मलिक ने 14 मैचों में 20.18 की औसत से 22 विकेट चटकाए थे। विशाखापट्टनम के छोटे मैदान को देखते हुए भारत बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकता है। अर्शदीप ने आईपीएल के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 मैचों में 28 विकेट लिए थे।

उम्मीद यही की जानी चाहिए कि विशाखापट्टनम में होने वाले इस करो या मरो मुकाबले में टीम इंडिया मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अव्वल दर्जे का खेल दिखाने में कामयाब होगी।