LSG vs MI: रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली हार

आईपीएल 2024 का 48वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला गया। जहां हमारी टीम को रोमांचक मुकाबले में एलएसजी के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार गेंद शेष रहते हुए यह स्कोर चेज कर लिया।

मैच में एमआई बल्लेबाज नेहल वढेरा ने 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली और ईशान किशन ने 36 गेंदों में 32 रन तो टिम डेविड ने नाबाद रहते हुए 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

दरअसल, शुरुआती कुछ ओवरों में हमें कई अहम विकेट गंवाने पड़े, जिसके कारण पावरप्ले में हमारी टीम ज्यादा रन बटोरने में असफल रही।

जीत के लिए 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा, जब हमारे गेंदबाज नुवान तुषारा ने अर्शीन कुलकर्णी को LBW कर एमआई को पहली सफलता दिलाई।

हालांकि, इसके बाद केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने मिलकर पारी को संभाला और पांच ओवर की समाप्ति के बाद एलएसजी का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 46 रन रहा।

लेकिन जल्द ही हार्दिक पांड्या ने केएल राहुल को अपना शिकार बनाकर एलएसजी को दूसरा झटका दिया। केएल राहुल ने इस दौरान 22 गेंदों पर 28 रन बनाए।

इसके बाद मैदान पर आए दीपक हुड्डा 18 रन बनाकर हमारे एमआई कप्तान हार्दिक का शिकार हो गए।

वहीं मार्कस स्टोइनिस को एमआई के गेंदबाज मोहम्मद नबी ने अपना शिकार बनाकर एलएसजी को बड़ा झटका दिया, स्टोइनिस ने 45 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली।

इस तरह 15 ओवर के बाद एलएसजी का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 116 रन रहा, लेकिन LSG vs MI मुकाबला तब और रोमांचक हो गया, जब गेराल्ड कोएटज़ी ने एशटन टर्नर को (5) क्लीन बोल्ड कर एमआई को पांचवीं सफलता दिलाई।

इसके बाद मैदान पर पूरन का साथ देने के लिए आयुष बडोनी आए और वह छह रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद ये मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था, लेकिन आखिर में चार गेंद शेष रहते हुए एलएसजी ने 145/6 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

इस तरह हमारी टीम को एलएसजी के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला शुक्रवार, 3 मई को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। 

संक्षिप्त स्कोर

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया

मुंबई इंडियंस: 20 ओवर में 144/7 (नेहल वढेरा 46; मोहसिन खान 2/36)

लखनऊ सुपर जायंट्स: 19.2 ओवर में 145/6 (मार्कस स्टोइनिस 62; हार्दिक पांड्या 2/26)