SRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लगाया जीत का पंच
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जहां मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से करारी शिकस्त दी।
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कप्तान हार्दिक पांड्या के इस निर्णय को उनके गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही साबित कर दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की शुरुआत ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने की, लेकिन टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लग गया। ट्रेंट बोल्ट ने ट्रेविस हेड को बिना खाता खोले नमन धीर के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद ईशान किशन बल्लेबाजी के लिए उतरे और अभिषेक शर्मा के साथ पारी को संभालने की कोशिश की, मगर दीपक चाहर ने किशन को भी ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और उन्हें विकेटकीपर रेयान रिकेल्टन के हाथों कैच करवा दिया।
हैदराबाद की हालत तब और खराब हो गई जब तीसरा विकेट भी जल्दी गिर गया। अभिषेक शर्मा केवल 8 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर विग्नेश पुथुर को कैच थमा बैठे। मेजबान टीम को चौथा झटका भी जल्द ही लग गया जब नीतीश रेड्डी सिर्फ 2 रन बनाकर दीपक चाहर का शिकार बने।
इसके बाद हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक पांड्या ने अनिकेत को 12 रन पर आउट कर हैदराबाद को पांचवां झटका दे दिया।
मुंबई इंडियंस की कसी हुई गेंदबाजी के सामने हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई।
हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 71 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि अभिनव मनोहर ने 43 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। दीपक चाहर ने भी दो अहम विकेट हासिल किए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया।
मुंबई की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन ने की, लेकिन टीम को जल्दी ही पहला झटका लग गया। जयदेव उनादकट ने रेयान रिकेल्टन को मात्र 11 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद विल जैक्स बल्लेबाजी करने उतरे।
रोहित शर्मा और विल जैक्स ने पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाया। दोनों बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे और आठ ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 69 रन पर एक विकेट रहा।
इस मैच में रोहित शर्मा एक बार फिर फॉर्म में नजर आए और उन्होंने 69 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि विल जैक्स ने 22 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद रहते हुए 40 रनों का योगदान दिया।
इस तरह एमआई ने एसआरएच को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और यह स्कोर महज 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
आपको बता दें कि ये एमआई की लगातार चौथी जीत थी। कुल पांच जीत के साथ टीम अब प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर मौजूद है।
मुंबई इंडियंस टीम अपना अगला मैच 27 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी।
संक्षिप्त स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद: (20 ओवर में 144/8); हेनरिक क्लासेन 71, ट्रेंट बोल्ट 4/26
मुंबई इंडियंस: (15.4 ओवर में 146/3 ); रोहित शर्मा 70, जयदेव उनादकट 1/25