जसप्रीत बुमराह का जलवा - बने दिसंबर 2024 के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ!
जसप्रीत जसबीरसिंह बुमराह - दिसंबर 2024 के लिए ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ! हमें तो इस पर कभी शक था ही नहीं, है ना? 😉
हमारे बूम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के डेन पैटरसन को पछाड़ते हुए यह खिताब जीता।
जस्सी भाई ने एक बार फिर अपने "गेम-चेंजर प्लेयर" टैग को सही साबित किया। भारतीय पेसर ने पांच टेस्ट में रिकॉर्ड 32 विकेट लिए, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय गेंदबाज सबसे अधिक विकेट हैं।
सिर्फ 14.22 की औसत से बुमराह ने पिछले महीने 32 में से 22 विकेट झटके। उन्होंने ब्रिस्बेन में पहली पारी में 6/76 और मेलबर्न में 5/57 का शानदार प्रदर्शन किया। बोले तो, एकदम झक्कास!
गजब! जसप्रीत बुमराह टेस्ट इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने, जिनका औसत 20 से कम है (हां, आपने सही सुना!), उन्होंने यह कारनामा वेस्टइंडीज के दिग्गज मैल्कम मार्शल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए हासिल किया। वाह! बस वाह!
आइए देखते हैं, क्रिकेट जगत ने इस जीनियस के लाजवाब कारनामे का कैसे जश्न मनाया!