MIvsSRH : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी मुंबई इंडियंस
टाटा आईपीएल 2022 के 65वें मैच में मुंबई इंडियंस मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैदान में होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में एमआई इस सीजन के बचे आखिरी दो मैचों में बढ़िया खेल दिखाना चाहेगी। वहीं केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा होगा। इसका मतलब ये हुआ कि हैदराबाद को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा।
अपने पिछले मुकाबले में एमआई ने चेन्नई सुपर किंग्स को 97 रन पर ऑलआउट कर दिया था। उस मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 36 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा की 34 रन की धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया था।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रसेल की तेज-तर्रार 49 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे। जवाब में एसआरएच की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 123 रन ही बना पाई।
मैच की जानकारी
मैच - एमआई बनाम एसआरएच, 65वां मैच, टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2022
तारीख - मंगलवार, 17 मई, 2022
समय - शाम 7:30 बजे
स्थान - वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर
एमआई और एसआरएच के बीच अबतक 18 मुकाबले हुए हैं, जिसमें एमआई ने 10 मैच जीते हैं। जबकि 8 मैचों में एसआरएच को जीत हासिल हुई है। वहीं दोनों टीमों के आखिरी पांच मुलाकातों के बारे में बात करें तो मुंबई इंडियंस ने चार मैचों में जीत दर्ज की है और सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है।
जारी सीजन में मुंबई ने अपने आखिरी पांच मैचों में से कुल 3 में जीत और 2 में हार का सामना किया है। जबकि हैदराबाद को अपने अंतिम पांच मैचों में से सभी में हार का सामना करना पड़ा है।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों की स्थिति
टाटा आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। युवा और नई टीम इस सीजन में बदलाव के दौर से गुजरती नजर आई और कई करीबी मुकाबलों में हारने की वजह से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। टीम को 12 में से 9 मैचों में हार झेलनी पड़ी है, जबकि 3 मैचों में जीत हासिल हुई है। अंक तालिका में टीम के खाते में 6 अंक दर्ज हैं और टीम का नेट रन रेट -0.613 रहा है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने टाटा आईपीएल 2022 में कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 5 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में टीम के खाते में 10 अंक हैं और टीम का नेट रन रेट -0.270 है।
मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें
इस सीजन में मुंबई इंडियंस को तिलक वर्मा के रूप में एक नायाब सितारा मिला है। जिसने 12 मैचों में 40.88 की औसत से 368 रन बनाए हैं। तिलक के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने एमआई के लिए 29.72 की औसत से 327 रन बनाए हैं।
वहीं गेंदबाजों की बात करें तो डेनियल सैम्स ने 9 मैचों की इतनी ही पारियों में 8.85 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट चटकाए हैं। सैम्स के अलावा यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने 12 मैचों में 7.19 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट हासिल किए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाजी अभिषेक शर्मा ने 12 मैचों की इतनी ही पारियों में 31.16 की औसत से टीम के लिए सबसे अधिक 374 रन बनाए हैं। उनके बाद एडेन मारक्रम ने 12 मैचों की 10 पारियों में 59.66 की औसत से 358 रन बनाए हैं।
वहीं गेंदबाजों की बात करें तो एसआरएच के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 10 मैचों में 8.87 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट झटके हैं। जबकि युवा सनसनी उमरान मलिक ने 12 मैचों में 9.02 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट चटकाए हैं।
तो पलटन आप अपनी टीम को चीयर करने के लिए एक बार फिर हो जाइए तैयार!