ENG vs IND, 3rd ODI: ऋषभ पंत के शतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड को दी शिकस्त, सीरीज को 2-1 से किया अपने नाम

रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस जीतकर मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मुकाबले के लिए भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया था। जसप्रीत बुमराह को पीठ में दर्द के कारण तीसरे वनडे में आराम दिया गया था तो वहीं उनकी जगह रोहित शर्मा ने मोहम्‍मद सिराज को मौका दिया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 60 रनों की अर्धशतकीय पारी और जेसन रॉय ने 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मोईन अली ने 34 रन, क्रेग ओवर्टन ने 32 रन, लियाम लिविंगस्टोन और बेन स्टोक्स ने 27-27 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक चार इंग्लिश खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। युजवेंद्र चहल ने तीन, मोहम्मद सिराज ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट झटके।

भारत की धीमी रही शुरुआत

260 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन (1) के रुप में शुरुआती झटका लगा। भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ी 50 रन पूरे होने से पहले ही सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को रीस टॉप्ले ने अपना शिकार बनाया। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 125 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी 71 रनों का योगदान दिया।

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 3 गेंदों में 1 रन बनाकर रीस टॉप्ले का शिकार हुए। इसके बाद टॉप्ले ने भारतीय पारी के पांचवें ओवर में टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया। रोहित शर्मा, टॉप्ले की गेंद पर स्लिप में जो रूट को कैच थमा बैठे। रोहित ने 17 गेंदों में चार चौकों की मदद से 17 रन बनाए। रोहित के बाद विराट कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सस्ते में ही आउट हो गए। विराट कोहली भी रीस टॉप्ले का शिकार हुए। कोहली ने 22 गेंद खेलकर 17 रनों का योगदान दिया।

भारत की बिखरती हुई पारी को ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने संभालने की कोशिश की। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर टीम का स्कोर 79 के स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन इस बीच क्रेग ओवर्टन ने भारत को चौथा झटका देते हुए सूर्यकुमार यादव (16) को पवेलियन की राह दिखाई।

भारत की बिखरती पारी को पंत-पांड्या ने संभाला

सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाया। इस बीच दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया। हार्दिक पांड्या ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वनडे करियर में यह पांड्या का 8वां अर्धशतक है।

पंत और पांड्या ने भारत की बिखरी हुई पारी को संभालते हुए पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। इस दमदार साझेदारी को ब्रायडन कार्स ने 36वें ओवर में हार्दिक पांड्या को आउट कर तोड़ा। हार्दिक ने 36वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर चौका जड़ने के बाद तीसरी गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह मिडविकेट पर स्टोक्स के हाथों लपके गए। उन्होंने 55 गेंदों में 10 चौकों की बदौलत 71 रनों की पारी खेली।

हालांकि, ऋषभ पंत ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाते हुए भारत को 5 विकेट से शानदार जीत दिलाई। पंत ने 113 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 125 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए कठिन समय में भारत के खेवनहार बनकर सामने आए। वहीं, हार्दिक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जडेजा ने 15 गेंदों में 7 रन का योगदान दिया।

इस तरह भारतीय टीम ने 42.1 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर 261 रन बनाए और पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक तीन विकेट रीस टॉप्ले ने लिया। उन्होंने शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा कार्स और ओवर्टन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इंग्लैंड की पारी का लेखा-जोखा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर में इंग्लैंड को दो बड़े झटके दिए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0) और जो रूट (0) को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

इसके बाद दूसरे ओपनर जेसन रॉय (41) ने सधे हुए तरीके से बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश पारी को गति देने का प्रयास किया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए बेन स्टोक्स (27) के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी की। हालांकि, रॉय बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 10वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने उन्हें अपना शिकार बनाया। पांड्या ने जेसन रॉय को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर उनकी बढ़ती पारी पर विराम लगाया।

इंग्लैंड को चौथा झटका भी हार्दिक पांड्या ने ही दिया। पांड्या ने 14वें ओवर में अपनी ही गेंद पर स्टोक्स को लपककर उन्हें चलता किया। स्टोक्स छोटी गेंद पर गलत शॉट खेल बैठे और गेंद हवा में रह गई जिसे हार्दिक ने कैच कर उन्हें आउट किया। स्टोक्स ने 29 गेंदों में 4 चौकों की बदौलत 27 रन की पारी खेली।

चार विकेट गिरने के बाद कप्तान जोस बटलर (60) ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए मोईन अली (34) के साथ 75 रन की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने 28वें ओवर में मोईन अली को आउट कर खत्म किया। मोईन अली स्वीप शॉट खेलने गए लेकिन गेंद अंदरूनी किनारा लेकर विकेट के पीछ पंत के हाथों में चली गई।

बटलर ने लियाम लिविंगस्टोन (27) के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। बटलर और लिविंगस्टोन की पारी का अंत हार्दिक ने 37वें ओवर में किया। डेविड विली (18) और क्रेग ओवर्टन (32) ने आठवें विकेट के लिए 48 रन जुटाए। विली को 44वें ओवर में चहल ने आउट किया।

वहीं, चहल ने 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर ओवर्टन और पांचवीं गेंद पर रीस टॉप्ले (0) को चलता कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। इस तरह इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

इस मैच से पहले सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था। वहीं रविवार को भारतीय टीम ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।