MI vs RCB: सूर्या की चमक से मुंबई ने बैंगलोर पर दर्ज की धमाकेदार जीत

सूर्याकुमार यादव और ईशान किशन की जबरदस्त पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात देते हुए प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगा ली है। इस शानदार जीत की बदौलत MI अब अंक तालिका पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 54वें मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर RCB को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बैंगलोर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 16.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया।

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI के लिए टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने तूफानी पारी खेल कर लाजवाब शुरुआत दी। लेकिन दूसरी ओर से कप्तान रोहित ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 7 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि MI के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़कर टीम को ठोस शुरुआत प्रदान की।

इसके बाद जो हुआ वह मुंबई के प्रशंसक कभी नहीं भूल पाएंगे। आपला सूर्या दादा और युवा बल्लेबाज नेहल वढ़ेरा ने 60 गेंदों में 121 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।

इस दौरान सूर्या कुमार यादव ने मैदान के चारों तरफ शॉट खेलकर बैंगलोर के गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया। इस शानदार चेज में नेहल वढे़रा ने सूर्या का पूरा साथ दिया। 

सूर्या अंत तक नहीं टिक सके जबकि वढ़ेरा ने टीम को जीत की दहलीज पार करा दी। आउट होने से पहले मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्या कुमार यादव ने 35 गेंदों में 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 7 चौके लगाए। वढ़ेरा (नाबाद 52) ने भी अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

RCB की ओर से वनिंदु हसरंगा और विजय कुमार विषक ने 2-2 विकेट झटके।

RCB की पारी पर नजर 

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत निराशाजनक रही। RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (1) को हमारे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉफ ने विकेट के पीछे कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 

हालांकि कोहली के जोड़ीदार फाफ डुप्लेसिस एक छोर से बैंगलोर की रन गति को आगे बढ़ाते रहे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए अनुज रावत (6) भी बेहरेनडॉफ की सटीक गेंदबाजी का शिकार हो गए।  

इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने RCB के कप्तान के साथ बैंगलोर की पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 गेंदों में 120 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस बढ़ती साझेदारी को एक बार फिर बेहरेनडॉफ ने मैक्सवेल को आउट कर तोड़ा। आउट होने से पहले मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

यहां से मुंबई के गेंदबाजों ने टीम को वापसी कराते हुए महिपाल लोमरोर (1) और बैंगलोर के कप्तान डुप्लेसिस का विकेट चटकाकर RCB की रन गति पर ब्रेक लगा दिया। आउट होने से पहले डु प्लेसिस ने 41 गेंदों में 65 रनों का योगदान दिया।

पारी के अंत में दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों में 30 रन बनाकर बैंगलोर की पारी को 200 के करीब पहुंचा दिया।

मुंबई के लिए बेहरेनडॉफ ने 3 जबकि कैमरून ग्रीन, क्रिस जॉर्डन, और कुमार कार्तिकेय ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस के अब 12 अंक हो गए हैं और हमारी टीम अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है।  

MI अब अपना अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुक्रवार, 12 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी।