मुंबई इंडियंस ने सीजन 2022 के खिलाड़ियों का अदा किया शुक्रिया

हम भले ही 16वें सीजन का रुख कर रहे हों, लेकिन खिलाड़ियों को रिलीज करना बिल्कुल भी आसान नहीं है और यह IPL की सबसे खराब बात है।

हम सभी इस बात को मानते हैं कि 2022 हमारा सीजन नहीं था। हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन देने की पूरी कोशिश की, लेकिन हम अंकतालिका में पिछड़ गए। इन सब के बावजूद हमारी टीम के यादगार लम्हों, आपसी जुड़ाव और हमारे 25 खिलाड़ियों में से प्रत्येक के योगदान ने आखिर तक डटकर मुकाबला किया और MI के विचारों को आगे बढ़ाया। यकीनन इन सब मामलों में 2022 सीजन वास्तव में बहुत खास था।

यह बहुत ही अफसोस की बात है, लेकिन खेल के नियम हमें ऐसा करने के लिए मजबूर करते हैं, हमें उनमें से कुछ खिलाड़ियों को आईपीएल की नीलामी से पहले अलविदा कहना पड़ता है। उन सभी खिलाड़ियों का हम यहां शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले किसी महासंग्राम से कम नहीं होते हैं और यह दर्शकों के लिए काफी रोमांचक रहते हैं। इस खास एल क्लासिको मुकाबले में हमारे सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक डेनियल सैम्स ने पहले मैच में 4/30, अगले मैच में 3/16 और इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने मिसाल कायम कर दी। जयदेव उनादकट हमारे अनुभवी खिलाड़ी थे जिन्होंने मैच में हमारे लिए असरदार प्रदर्शन किया और उन्होंने मुश्किल ओवर फेंके। मयंक मारकंडे साल 2018 में MI में शामिल हुए। वह 18 साल की उम्र में हमारी टीम का हिस्सा बनें और तब से लेकर अबतक उनके आत्मविश्वास और कौशल दोनों में इजाफा हुआ है।

तेज गेंदबाज बासिल थंपी ने जी-जान से गेंदबाजी करने की कोशिश की। मुश्किल मुकाबले के बाद शानदार वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत की। हमारे पहले मैच में मुरुगन अश्विन ने दो विकेट लेकर 14 रन दिए। शुरुआत करने के लिए यह वह प्रदर्शन था, जिसकी हमें जरूरत थी।

रिले मेरेडिथ ने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कराई, आर्यन जुयाल भी बेहतर तरीके से खेले, टाइमल मिल्स ने अपनी गेंदबाजी के दम पर बल्लेबाजों को अक्सर चकमा दिया, अनमोलप्रीत सिंह की कुछ शानदार बाउंड्री आज भी हम सभी के जेहन में ताजा हैं, फैबियन एलन, संजय यादव, और राहुल बुद्धी ने टीम में जोश भरा। इन सभी खिलाड़ियों की खूबसूरत यादें और ये शानदार पल 2022 को बहुत ही खास बनाते हैं, जिन्हे भूलाना मुमकिन नहीं है।

और हां, कायरन पोलार्ड को कभी भी भूला नहीं सकते हैं। वह कहीं नहीं जा रहे हैं। वह अभी भी हमारे साथ है। लेकिन यह आधिकारिक तौर पर एक शानदार सफर का आखिरी पड़ाव है। 13 साल, लाखों यादें, और हमें जश्न मनाने की अनगिनत वजहें देने के बाद, मुंबई इंडियंस XI को साल 2023 में मैदान पर इस दिग्गज खिलाड़ी की कमी यकीनन खलेगी। अब पोलार्ड के बिना लॉन्ग-ऑन के बारे में हम सभी का नजरिया कभी भी एक जैसा नहीं होगा।

अगला सीजन आने से पहले, नीलामी आने से पहले और रोमांचक मुकाबले फिर से शुरू होने से पहले हमारी #OneFamily की ओर से, आप सभी का धन्यवाद!