ईशान किशन की रिकॉर्ड तोड़ पारी ने ट्विटर पर लूटी वाहवाही
चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में हमारे पॉकेट डायनेमो ने एक बड़े कारनामे को अंजाम दिया। ईशान किशन न सिर्फ पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने अपने पहले वनडे शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया बल्कि अब उनके नाम वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के बाद अब ईशान वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। यहां देखिए उनकी इस लाजवाब पारी के बाद ट्विटर पर क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों ने उनकी कैसे सराहना की!