थंडरबूम- एक शानदार जोड़ी, जिसने हर समय बल्लेबाजों को किया पस्त

जसप्रीत बुमराह एक ऐसा नाम है, जो मुंबई इंडियंस के हर प्रशंसकों के दिल और जुबां पर रहता है। वो कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछले कुछ समय से एक बेहतरीन और अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। जहां उन्होंने कई बार टीम को आखिरी लम्हों में जीत दिलाई है, और अपनी धारदार गेंदबाजी से कई सफलताएं हासिल की हैं। बता दें कि हम में से हर एक को बस उन्हें खेलते हुए देखने में मज़ा आता है।     

 वहीं, हमें इस बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि हम जल्द ही एक और तेज गेंदबाज से उतना ही प्यार करेंगे। उस गेंदबाज की बुमराह के बीच की साझेदारी लाजवाब है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं ट्रेंट बोल्ट के बारे में, जब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से आपकी अपनी टीम में शामिल किया गया था। 

बोल्ट के टीम में आने से एमआई के प्रशंसक और रोमांचित हो गए। बताते चलें कि हम सभी जानते थे कि यह कीवी पेसर क्या करने में सक्षम है। इसके अलावा हर कोई इस तलाश में बैठा था कि बोल्ट और बुमराह क्या विपक्षी बल्लेबाजों के लाइन-अप के माध्यम से अपने आपको संभाल सकते हैं। जहां टीम के हेड कोच इस बारे में काफी चिंतित थे।

इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया, तो इसको लेकर हम लोगों ने एक नया नाम "थंडरबूम" दिया। और हां... क्या वो अपने इस उपनाम पर खरे उतरे हैं! आइए एक नजर डालते हैं।

आईपीएल 2020 में थंडरबूम का जलवा

जब आईपीएल 2020 का सीजन UAE में शिफ्ट किया गया था, तो ऐसी चर्चा थी कि यहां स्पिनर गेंदबाजों को काफी फायदा मिलेगा। हालांकि हम जब भी थंडरबूम को एक साथ गेंदबाजी करते हुए देखते हैं, तो यह सोचकर हैरान हो जाते हैं कि इस जोड़ी ने ऐसा कमाल दिखाया कि लोग आश्चर्य में पड़ गए, वहीं ये सब अन्य तेज गेंदबाज हासिल नहीं कर सके।

ये जोड़ी न सिर्फ लोगों को प्रभावित करती है, बल्कि अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा देते थे। जहां इस जोड़ी के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज नहीं टिक सके। आपको बता दें कि आईपीएल 2020 सीजन में बुमराह और बोल्ट ने मिलकर 52 विकेट हासिल किए थे। यही नहीं, उन्होंने 704 गेंदों में 332 गेंद डॉट फेंकी, जो अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है। 

मैदान पर इन दोनों गेंदबाजों के बीच शानदार तालमेल देखने को मिलता था, जहां बोल्ट ने पावरप्ले में रनों को नियंत्रित करने का बीड़ा उठाया, तो वहीं बुमराह ने डेथ ओवरों में कुछ विकेट झटके। इस तरह दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर यिन और यांग की तरह एक-दूसरे का खूब साथ दिया।

 पावरप्ले में बोल्ट और बुमराह का रहा दबदबा

बोल्ट और बुमराह के बीच इस कदर तालमेल था कि आप इससे साफ अंदाजा लगा सकते हैं, दोनों ने पिछले सीजन में खेले गए 15 मैचों में पावरप्ले में 23 विकेट हासिल किए थे। बताते चलें कि बोल्ट अधिकांश शुरुआती ओवर लेकर आते थे, उन्होंने अकेले ही 16 विकेट चटकाए हैं। बोल्ट का स्ट्राइक रेट 13.76 है, साथ ही उन्होंने कई मौकों पर महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं।          

 यही नहीं, बुमराह भी पीछे नहीं रहे उनके पावरप्ले में सात विकेट इस बात के गवाह हैं कि वो किसी भी मैच में कभी भी मौके बनाने में सक्षम हैं। हालांकि बुमराह पावरप्ले में एक या दो ओवर ही डाले हैं। जिससे खेल के आखिरी में उनकी शानदार गेंदबाजी का इस्तेमाल किया जाता था। बुमराह की खासियत ये है कि वो कम रन देकर विकेट हासिल करने में उनकी महारत हासिल है।      

 बताते चलें कि दोनों गेंदबाजों ने पावरप्ले में 187 गेंदें डॉट फेंकी है, जिसमें बोल्ट के नाम 123 गेंद शामिल है। मुंबई इंडियंस की यही खासियत है कि वो विरोधियों को शुरुआत से दबाव में रखते हैं, जिससे उन्हें बाकी के पारी में शानदार परिणाम देखने को मिलता है।

डेथ ओवर में घातक गेंदबाजी

बोल्ट और बुमराह की जोड़ी ने डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। जहां आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि बुमराह क्यों दुनिया के एक सर्वश्रेष्ठ डेथ गेंदबाजों में से एक हैं। दरअसल, खेल के समय बल्लेबाज मैदान के चारों ओर हिट करना चाहता है, तो इस गेंदबाज की यॉर्कर ने बल्लेबाज को हैरत में डाला। बुमराह के 70 डॉट गेंदें इस बात की साफ गवाह हैं। जिन्होंने हर खेल में 20-30 अतिरिक्त रनों को रोकने में मदद की है।

दोनों गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में एक साथ 21 विकेट चटकाए हैं, जिसमें बुमराह ने 14 तो बोल्ट ने 7 विकेट नाम दर्ज किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 15 मैचों के डेथ ओवरों में 99 डॉट्स डाली हैं, जो अपने आप में एक शानदार रिकॉर्ड है।

 कुल मिलाकर आईपीएल 2020 में इस जोड़ी ने जबरदस्त साझेदारी करते हुए 52 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें बुमराह ने 27 तो बोल्ट ने 25 विकेट झटके हैं। यही नहीं, दोनों खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वालीफायर में देखने को मिला, जहां दोनों गेंदबाजों ने मिलकर छह ओवर फेंके और 3.7 की इकॉनमी की दर से सिर्फ 22 रन दिए।

आईपीएल 2021 में बोल्ट और बुमराह का प्रदर्शन

आईपीएल 2021 सीजन के सात मैचों में मुंबई इंडिंयस के इन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला, जहां इस दौरान स्पिनर गेंदबाज हावी थे, तो इस जोड़ी ने रनों को रोकने के लिए कई बेहतरीन डॉट गेंदें फेंकी हैं। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के नाम इस दौरान ज्यादा विकेट दर्ज नहीं हैं।

 बताते चलें कि आईपीएल के इस सीजन में दोनों गेंदबाजों ने सात मैचों के पावरप्ले में 92 गेंदें डॉट डाली है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टूर्नामेंट के इस सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कितना शानदार रहा है। इनमें 58 डॉट गेंद बोल्ट के नाम दर्ज है, तो 34 डॉट बुमराह के नाम पर है। हालांकि इस दौरान भी बोल्ट ने शुरुआती ओवर डाले हैं, वहीं बुमराह ने मैच के आखिरी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 

 यही नहीं दोनों गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में भी कमाल दिखाया है। जहां दोनों ने मिलकर 35 डॉट गेंद डाली है और 10 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें बुमराह ने 4 तो बोल्ट ने 6 विकेट झटके हैं। इस दौरान एसआरएच के खिलाफ एक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन रहा, जहां बोल्ट ने 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और वहीं बुमराह ने 14 रन देकर 1 विकेट झटके। इस तरह 150 रनों का बचाव करने में काफी मदद मिली। इस जोड़ी की शानदार इकॉनमी रेट 5.7 थी, जिसने मिलकर एसआरएच के दिग्गज बल्लेबाज डेविट वार्नर और जॉनी बेयरस्टो को रोकने में सफलता हासिल की। ये खिलाड़ी अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने में क्षमता रखते हैं।

आपको बता दें कि जब भी मुंबई इंडियंस को जरूरत हुई तो ये दोनों गेंदबाजों ने अपना-अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है, और चुस्त गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पस्त किया है। बता दें कि उनकी साझेदारी बल्लेबाजों के घातक से कम नहीं है, और जरूरत पड़ने पर वो आसानी से वातावरण के अनुकूल ढ़ल जाते हैं।

मैदान पर बल्लेबाजों को अपनी मुट्ठी में करना हो, या विकेट हासिल करना हो... बोल्ट और बुमराह की इस जोड़ी ने ऐसा कर दिखाया है कि वो अपनी शानदार गेंदबाजी से खिताब जीतने के लिए क्या कर सकते हैं। जहां इस जोड़ी को थंडरबूम उपनाम दिया गया गलत नहीं हैं। ये दोनों खिलाड़ी हर प्रदर्शन में साथ रहे हैं और गेंद दर गेंद पर टीम को आगे बढ़ाया है।