जिम्बाब्वे बनाम भारत दूसरा वनडे: टीम इंडिया ने सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज को अपने नाम कर लिया है।

सीरीज को अपने नाम करने के लिए केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को इस मैच में 162 रन बनाने थे जिसे उसने 25.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।  

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले मैच की तरह इस मुकाबले में भी जिम्बाब्वे की पारी शुरुआत से लड़खड़ाने लगी और टीम की कमजोर कड़ी साबित हुई।  

ताकुडवनाशे काइटानो और इनोसेंट काइया की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 20 रन जोड़े। इसके बाद टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई दिखाई दी और 12.4 में 31 रन पर मेजबान टीम के 4 शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।  

इसके बाद सिकंदर रजा और शॉन विलियम्स ने पारी को संभालने की कोशिश की और 5वें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। कुलदीप यादव ने सिकंदर रजा को 16 रन पर कैच आउट कराकर भारत को 5वीं सफलता दिलाई। इसके बाद शॉन विलियम्स और रायन बर्ल छठे विकेट के लिए 33 रन जोड़कर टीम के स्कोर को 105 तक ले जाने में सफल रहे। यहां शॉन विलियम्स को 42 रनों पर आउट करके दीपक हुड्डा ने जिम्बाब्वे को बड़ा झटका दिया।  

इस विकेट के बाद जिम्बाब्वे की टीम मैदान पर ज्यादा देर तक संभल नहीं पाई और 38.1 में 161 के मामूली स्कोर पर ऑल-आउट हो गई। टीम की तरफ से रायन बर्ल ने 47 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 7 ओवर में 38 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए। 

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान केएल राहुल यह मैच और सीरीज जीतने के लिए मैदान पर उतरे। मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही और कप्तान राहुल सिर्फ 1 रन बनाकर पारी के दूसरे ही ओवर में विक्टर न्याउची की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल आए।  

धवन ने आउट होने से पहले गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी निभाई। धवन ने अपनी टीम के लिए 33 रनों का योगदान दिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन का बल्ला खामोश रहा और वह सिर्फ 6 रन बनाकर जिम्बाब्वे के गेंदबाज जॉन्गवे की गेंद पर बोल्ड हो गए। जबकि इस मैच में शुभमन गिल ने 33 और दीपक हुड्डा ने 25 रनों की पारियां खेलीं। 

भारत ने अंत में 25.4 ओवर में 167/5 का स्कोर खड़ा करके मैच को 5 विकेट से जीत लिया। संजू सैमसन 43 जबकि अक्षर पटेल 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है और अब टीम की नजरें क्लीन स्वीप पर होंगी। आपको बता दें कि भारत ने पहला मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया था। सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे मैच सोमवार, 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।