News

2013-2024: बूम बूम बुमराह का आईपीएल में 150 विकेट तक का शानदार सफर

By Mumbai Indians

आज विश्व क्रिकेट में अगर किसी तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा रखा है तो वह सिर्फ एक ही है। जी हां, आपके जेहन में बिल्कुल सही नाम आया है। बूम बूम बुमराह! 

बात अगर आईपीएल की करें तो जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार और दमदार गेंदबाजी से हम सभी को अनेकों यादगार लम्हे दिए हैं। आईपीएल में बूम बूम ने अब एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो है 150 आईपीएल विकेट हासिल करने का।

150 आईपीएल विकेट के सफर के दौरान उन्होंने कौन से रिकॉर्ड तोड़े? आइए, इस पर एक नजर डालते हैं।

- किसी एक टीम के लिए 150 आईपीएल विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

- MI के लिए लसिथ मलिंगा (170 विकेट) के बाद 150 आईपीएल विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

- लसिथ मलिंगा (105 मैच) और युजवेंद्र चहल (118 मैच) के बाद सबसे तेज 150 आईपीएल विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज (124 मैच)

- लसिथ मलिंगा (170 विकेट - एमआई) और सुनील नरेन (166 विकेट - केकेआर) के बाद किसी एक टीम के लिए सबसे अधिक आईपीएल विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज (150)

तो आइए आईपीएल में उनके सभी अहम विकेटों के पड़ाव पर एक बार फिर से नजर डालते हैं।

जसप्रीत बुमराह - IPL विकेट

विकेट नंबर

आउट होने वाला बल्लेबाज

विरोधी टीम

तारीख

1

विराट कोहली (एलबीडब्ल्यू)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

4 अप्रैल, 2013

25

अमित मिश्रा (बोल्ड)

दिल्ली कैपिटल्स

15 मई, 2016

50

क्रिस वोक्स (क्रुणाल पांड्या द्वारा कैच)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

17 अप्रैल, 2018

75

मुरली विजय (सूर्यकुमार यादव द्वारा कैच)

चेन्नई सुपर किंग्स

26 अप्रैल, 2019

100

विराट कोहली (सौरभ तिवारी द्वारा कैच)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

28 अक्टूबर, 2020

125

दीपक हुड्डा (कायरन पोलार्ड द्वारा कैच)

पंजाब किंग्स

28 सितंबर, 2021

150

अभिषेक पोरेल (टिम डेविड द्वारा कैच)

दिल्ली कैपिटल्स

7 अप्रैल, 2024

मुंबई इंडियंस की टीम अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी। जैसा कि इतिहास गवाह है, आरसीबी की टीम बुमराह के लिए भाग्यशाली प्रतिद्वंद्वी रही है क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाज ने उनके खिलाफ अपना पहला, 50वां और 100वां आईपीएल विकेट दर्ज किया है। 

इसके साथ ही वह आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ एमआई की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं (18 पारियों में 24 विकेट)। तो पलटन बूम बूम से उम्मीद कर सकते हैं कि वह वही करेंगे जिसके लिए वह जाने जाते हैं - कसी हुई लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी, बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं देना, सटीक यॉर्कर के साथ स्टंप्स को निशाना बनाना और एमआई के लिए आईपीएल 2024 की दूसरी जीत सुनिश्चित करना!