
एशिया कप 2022: श्रीलंका के खिलाफ वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी सात बार की चैंपियन टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के सुपर फोर राउंड में मंगलवार (6 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया सुपर फोर राउंड की अपनी पहली जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
टीम इंडिया को अपने पहले सुपर फोर मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद एशिया कप 2022 के फाइनल तक पहुंचने के लिए भारत को श्रीलंकाई टीम और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।
दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज होने के साथ ही अच्छी लय में भी है। श्रीलंका ने अपने पहले सुपर फोर मैच में अफगानिस्तान को पांच गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
भारत के लिए करो या मरो वाले मुकाबले की कुछ खास बातें:
एशिया कप में भारत बनाम श्रीलंका: पिछला रिकॉर्ड
एशिया कप प्रतियोगिता में भारत और श्रीलंका का 20 बार आमना-सामना हुआ है। दोनों ही टीमें जीत के आंकड़ों के मामले में 10-10 जीत के साथ बराबरी पर हैं।
एशिया कप में भारत और श्रीलंका की आखिरी भिड़ंत साल 2016 में हुई थी, जहां मेन-इन-ब्लू ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 56 रनों की शानदार पारी खेली थी। कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार गेंद शेष रहते 142/5 रन बनाए थे।
हालांकि, T20I के सभी रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। कुल मिलाकर T20I में दोनों टीमों के बीच 25 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 17 मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों में भारत ने लगातार 3 जीत भी दर्ज किया है।
इस लिहाज से देखें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम, मंगलवार को श्रीलंका को हराने के लिए प्रबल दावेदार लगती है।
खिलाड़ी जिनपर होंगी निगाहें
हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली की 44 गेंदों में 60 रन की ‘विराट’ पारी बेकार गई, लेकिन उन्होंने यह बता दिया कि वे एक बार फिर से फॉर्म में वापस लौट चुके हैं। उन्होंने एशिया कप 2022 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाने के साथ ही तीन पारियों में 154 रन बनाए हैं।
श्रीलंकाई शेरों के खिलाफ कोहली का एक प्रभावशाली रिकॉर्ड है। उन्होंने सात मैचों में 84.75 के औसत से अब तक श्रीलंका के खिलाफ 339 रन बनाए हैं। वह एक बार फिर से बड़े स्कोर के साथ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार होंगे।
वहीं, रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी भारतीय जोड़ी भी अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी। पाकिस्तान के खिलाफ इस जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए सिर्फ 31 गेंदों में 54 रन की साझेदारी की थी। रोहित-केएल की जोड़ी ने T20I में अब तक 14 बार अर्धशतकीय पार्टनरशिप की है और मंगलवार को भी भारतीय टीम को इस जोड़ी से एक आत्मविश्वास से भरी शुरुआत की उम्मीद होगी।
श्रीलंका के लिए, वानिंदु हसरंगा बेहद अहम खिलाड़ी होंगे। इस ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ खेले गए छह मुकाबलों में 45 रन बनाने के साथ ही 10 विकेट भी चटकाए हैं। पिछले कुछ वर्षों में T20 क्रिकेट में उनका प्रभावशाली प्रदर्शन उन्हें एक खतरनाक खिलाड़ी बनाता है।
मौजूदा एशिया कप चैंपियन भारतीय टीम को अपने खिताब की रक्षा में अगले पड़ाव तक पहुंचने से पहले मंगलवार, 6 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2022 सुपर 4 मैच में श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे से शुरू होगा।
तो आइए पलटन, अपनी टीम का उत्साह बढ़ाएं!