
एशिया कप 2022: रोमांचक मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का दूसरी बार आमना-सामना हुआ। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया था और दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराया था।
भारत की तरफ से पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपने विस्फोटक बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए 44 गेंदों में 60 रनों की आतिशी पारी खेली। उनके अलावा रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में मैच की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 54 रन बटोरे। वहीं, कप्तान रोहित के रूप में टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा। रोहित ने 16 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाए।
इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन इस बीच सातवें ओवर में भारत को केएल राहुल के रूप में दूसरा झटका लगा। राहुल 20 गेंदों पर 28 रन बनाकर शादाब खान का शिकार हो गए।
इसके बाद मैदान पर विराट कोहली का साथ देने MI के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आए। हालांकि वह ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सके और महज 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ पिछले मैच में 26 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की आतिशी पारी खेली थी।
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन था। क्रीज पर विराट कोहली और ऋषभ पंत डटे थे। इस बीच विराट कोहली अपने पुराने अंदाज में नजर आए और उन्होंने बीच-बीच में पाकिस्तान गेंदबाजों की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा।
दूसरी तरफ क्रीज पर ऋषभ पंत 14 रन ही बना सके और शादाब खान का शिकार हो गए और इसके बाद हार्दिक पांड्या अपना खाता भी नहीं खोल पाए। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में हार्दिक पांड्या हीरो रहे थे।
इसके बाद दीपक हुड्डा (16) और भुवनेश्वर कुमार अपना खाता भी खोल नहीं पाए। फिलहाल एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।कोहली ने 44 गेंदों पर 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसकी मदद से भारत ने पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दिया।
पाकिस्तान की पारी पर एक नजर
जीत के लिए 182 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पहले विकेट के लिए सिर्फ 22 रन ही जोड़ पाए और भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 22 के स्कोर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (14) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने फखर जमान आए लेकिन वो भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और युजवेंद्र चहल की गेंद का शिकार हो गए।
फखर 18 गेंदों पर सिर्फ 15 रन ही बना सके। इस तरह नौ ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 67 रन था।
तीसरे विकेट के लिए रिजवान और मोहम्मद नवाज ने 41 गेंदों पर 73 रनों की पार्टनरशिप निभाई। नवाज 20 गेंदों पर 42 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हो गए।
वहीं, रिजवान ने पाकिस्तान के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 71 रन बनाए और हार्दिक पांड्या का शिकार हो गए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए। 18 ओवर के बाद पाकिस्तान चार विकेट के नुकसान पर 156 रन लिए थे।
मुकाबला तब और रोमांचक हो गया, जब आखिरी ओवर की चौथी गेंद पाकिस्तान को पांचवां झटका लगा लेकिन अंत में पाकिस्तान ने एक गेंद शेष रहते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
वहीं, भारत की तरफ से सभी पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
भारत मंगलवार, 6 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ेगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।