News

एशिया कप 2022: सूर्या के शानदार शो की बदौलत हांग कांग को मात देकर भारत ने सुपर 4 में बनाई जगह

By Mumbai Indians

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2022 के ग्रुप ए के मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने हांग कांग को 40 रनों से हराकर सुपर 4 में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। 

भारत की इस जीत में MI के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब चमका जिन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए मात्र 26 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की आतिशी पारी खेली। उनके अलावा विराट कोहली ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 44 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए। 

हांग कांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 38 रनों का योगदान दिया। कप्तान रोहित के रूप में टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा। रोहित ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाए। 

इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने शुरुआत में संभलकर खेलना शुरू किया। लेकिन एक बार विकेट पर टिक जाने के बाद उन्होंने खुलकर शॉट खेलने शुरू किए। राहुल और विराट ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए  56 रन जोड़े। 12.6 ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा जब राहुल मोहम्मद गजनफर की गेंद पर 36 रन बनाकर विकेटकीपर पर कैच दे बैठे। 

इसके बाद वह हुआ जिसका हांग कांग की टीम को अंदाजा भी नहीं होगा। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने अपने विस्फोटक अंदाज से न सिर्फ विरोधी टीम बल्कि स्टेडियम में बैठे सभी दर्शकों को भी हैरान कर दिया।

मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए सूर्या के जबरदस्त प्रहार का हांग कांग के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने न सिर्फ भारतीय पारी को गजब की गति प्रदान की बल्कि अपने जोड़ीदार विराट कोहली के साथ मिलकर एक लाजवाब साझेदारी भी निभाई। यह सूर्यकुमार की विस्फोटक पारी का ही नतीजा रहा कि विराट को अपनी पारी को अपने अंदाज में आगे बढ़ाने का अच्छा मौका मिला और इस दौरान उन्होंने भी कुछ शानदार शॉट खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

इसके बाद सूर्या के बल्ले ने पारी के 20वें ओवर में छक्कों की बरसात की। अरशद मोहम्मद द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में MI के इस सितारे ने शुरुआत की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर कमाल कर दिया। इसके बाद बाद उन्होंने 5वीं गेंद पर शानदार पुल शॉट खेलते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने कुल 26 रन बना डाले और इस तरह से निर्धारित 20 ओवर में भारत ने 192/2 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 

सूर्य ने जहां 26 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की आतिशी पारी खेली वहीं विराट कोहली ने भी शानदार खेल दिखाते हुए नाबाद 59 रन बनाए।

अपनी पारी के दौरान कोहली ने जहां अपना 31 T20I अर्धशतक जड़ा वहीं स्काई के बल्ले से उनकी छठी फिफ्टी निकली।

दिलचस्प बात यह है कि सूर्या और कोहली ने अंतिम 5 ओवरों में 78 रन बनाए, जो कि T20I में डेथ ओवरों में भारत का तीसरा सबसे अधिक रन है।

हांग कांग की पारी पर एक नजर

जीत के लिए 193 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांग कांग टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उनके सलामी बल्लेबाज यासिम मुर्तजा पारी के दूसरे ओवर में 9 रन बनाकर अर्शदीप का शिकार हुए। 

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करने बाबर हयात ने पावर-प्ले में तेजी से रन बनाने शुरू किए। लेकिन टीम को दूसरा झटका कप्तान निजाकत खान के रूप में लगा जो पारी के छठे ओवर में रवींद्र जडेजा के शानदार थ्रो के चलते रन आउट हुए। इस समय हांग कांग टीम का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन था। 

टीम को तीसरा बड़ा झटका उनके सबसे खतरनाक बल्लेबाज बाबर हयात के रूप में लगा जिन्होंने 35 गेंदों पर 41 रन बनाए। इसके बाद किंचित शाह ने टीम के लिए 30 रनों का योगदान दिया। 

अंत में जीशान अली और विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट मैक्केकनी क्रमशः 26 और 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। हांग कांग की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 152/5 का स्कोर बनाने में सफल रही और इस तरह से मेन इन ब्लू ने यह मुकाबला 40 रनों से अपने नाम कर लिया। 

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिए।

सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया।

इस जीत के साथ ही भारत एशिया कप 2022 के सुपर 4 में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई। आपको बता दें ग्रुप बी से अफगानिस्तान की टीम ने पहले ही सुपर 4 का टिकट हासिल कर लिया है। 

भारत रविवार, 4 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने पहले सुपर 4 मुकाबले में ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ भिड़ेगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।