
IND v PAK T20 WC: पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने की अपने मिशन की विराट शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए अपने T20 विश्व कप के पहले मुकाबले में भारत ने विराट कोहली के लाजवाब खेल प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर जीत के साथ शानदार आगाज किया है।
विराट कोहली ने शानदार खेल का मुजाहिरा पेश करते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली। उनका बखूबी साथ दिया हार्दिक पंड्या ने जिन्होंने 37 गेंदों पर 40 रन बनाए।
टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल विकेट पर पाकिस्तान टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 159/8 का स्कोर खड़ा किया। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।
आपको बता दें, यह 13वां मौका है जब भारत ने पाकिस्तान को किसी विश्व कप (T20 और 50 ओवर) मुकाबले में शिकस्त दी है।
पाकिस्तान की पारी पर एक नजर
पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही। शुरू के 4 ओवरों में सिर्फ 15 रन के नुकसान पर पाकिस्तान टीम ने अपने दोनों स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के विकेट खो दिए। इसके बाद शान मसूद और इफ्तेखार अहमद ने अच्छी साझेदारी निभाते हुए तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी निभाई।
इफ्तेखार ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अक्षर पटेल के एक ओवर में 3 छक्के जड़े। वहीं शान मसूद एक ओर पर विकेट पर टिके रहे और उन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली। पारी के आखिर में शाहीन शाह अफरीदी ने 8 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली।
भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट झटके।
टीम इंडिया का विराट चेज
जीत के लिए 160 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा 3.2 ओवर में 10 रन पर पवेलियन लौट चुके थे।
इसके बाद विकेट के पतन का सिलसिला यहीं नहीं रुका और 7वें ओवर में ही सिर्फ 31 रनों के स्कोर पर टीम के 4 विकेट गिर गए। इसके बाद टीम के लिए मोर्चा संभाला विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने।
इन दोनों बल्लेबाजों ने 113 रनों की शानदार पार्टनरशिप करते हुए भारतीय टीम की जीत की नींव रखी। हार्दिक पंड्या ने 37 गेंदों पर 40 रनों की शानदार पारी खेली। विराट कोहली आखिरी तक विकेट पर टिके रहे और 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की मैच जीताऊ पारी खेलकर उन्होंने पूरे देश को दिवाली का तोहफा दिया।
T20 विश्व कप में भारत अब अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 27 अक्टूबर को सिडनी में खेलेगा।