News

किरोन पोलार्ड की तीन ऐतिहासिक पारी, जब उन्होंने अपने बल्ले से दिखाया करिश्मा

By Mumbai Indians

जब एक अविश्वसनीय लक्ष्य का पीछा करते हुए, महत्वपूर्ण विकेट हासिल करना और एक सुपरमैन की तरह कैच लेना, जब टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी आता है तो उस टीम को आगे जाने से कोई रोक नहीं सकता है। वो एक बेहतरीन खिलाड़ी है, मैच का हीरो और कप्तान का पसंदीदा खिलाड़ी है। आप समझ गए होंगे कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं, जी हां उनका नाम किरोन पोलार्ड है।

पिछली बार जब हमने मेन इन ब्लू एंड गोल्ड जर्सी में देखा, तो हमने ये देखा कि पोलार्ड ने एक शानदार पारी खेली थी। जहां उन्होंने एमआई टीम के लिए अंतिम 10 ओवरों में 134 रनों का पीछा किया था। इस दौरान उन्होंने नाबाद रहते हुए 34 गेंदों पर 87 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने 17 गेंदों पर अर्धशतक बनाया, यह एक एमआई खिलाड़ी के रूप में सबसे तेज अर्धशतक था। इस मुकाबले में सभी ने पोलार्ड की शानदार बल्लेबाजी देखी, जो किसी रोमांच और उत्साह से भरपूर थी।

कुल मिलाकर, मुंबई इंडियंस ने 219 रन बनाए और पोलार्ड की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने सबसे अधिक रनों के स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया।

आपको बता दें कि यह ऐसा पहली बार नहीं है, जब किरोन पोलार्ड की शानदार परफॉर्मेंस देखने की मिली है। हम आपको उनके 34वें जन्मदिन पर कुछ खास तीन पारियों के बारे में बताते हैं।

2019 में KXIP के खिलाफ 31 गेंदों में 83 रन की पारी

आपको बता दें कि यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे। जब इस मैच में KXIP जो (अब पंजाब किंग्स) के नाम से है, उनके खिलाड़ी केएल राहुल की शतकीय और क्रिस गेल की तूफानी 63 रनों की पारी नाकाफी साबित हुई थी। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तान की भूमिका निभा रहे किरोन पोलार्ड के बल्ले से जमकर रन बरसे थे। उन्होंने यह तय कर लिया था कि यह मैच अपने पक्ष में ही करना है, और टीम ने आखिरी 10 ओवर में 133 रनों का पीछा किया था।

जहां टीम ने 198 रनों का पीछा करते हुए, जिसमें पोलार्ड के 31 गेंदों पर 83 रन की धमाकेदार पारी शामिल थी, इस मैच का रुख बदल दिया। इस पारी में उनके 10 छक्के और तीन चौके शामिल थे।
किरोन पोलार्ड ने अकेले ही योद्धा की तरह इतने रनों का पीछा किया और एक शानदार कहानी अपने नाम पर लिख दी। आपको बता दें कि किसी ने भी आखिरी 10 ओवरों में इतने रनों का पीछा नहीं किया था। यह एक यादगार मुकाबले के तौर पर हमेशा याद रखा जाएगा।


2017 में आरसीबी के खिलाफ 47 गेंदों पर 70 रन की पारी

2017 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें आरसीबी की टीम ने 5 विकेट पर 142 रन बनाए थे, वहीं, इस स्कोर को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला आसान होने वाला है, लेकिन इसके उलट हुआ। हालांकि मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं हो सकी, और टीम महज सात रन के स्कोर पर 4 विकेट खो चुकी थी।

सात रन पर चार विकेट और फिर 33 रन पर पांच विकेट टीम के गिर चुके थे। ऐसे में मैदान पर किरोन पोलार्ड आए, और टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी। ऐसे में पोलार्ड अपनी टीम के भरोसे पर खरे उतरे और सात गेंद शेष रहते हुए और चार विकेट से यह मुकाबला एमआई ने जीत लिया।

उस रात मैदान पर किरोन पोलार्ड ने बल्ले से ताबड़तोड़ रन बनाए, और कोई गेंदबाज उन्हें रोक नहीं पाया, यहां तक कि सैमुअल बद्री भी नहीं, जिन्होंने उस मुकाबले में हैट्रिक ली थी।


2013 के फाइनल मुकाबले में सीएसके के खिलाफ 32 गेंद पर 60* रन

यह 2013 के आईपीएल सीजन का फाइनल मुकाबला था। जहां मुंबई पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विशाल स्कोर के लिए प्रयास कर रही थी। लेकिन मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और टीम परेशान थी कि उसे क्या करना चाहिए।

इस तरह एक शांत खिलाड़ी, किरोन पोलार्ड मैदान पर आए। उन्होंने अपने बल्ले से करिश्मा दिखाना शुरू किया, और चेन्नई के गेंदबाजों को पस्त कर दिया। इस मुकाबले में पोलार्ड ने नाबाद रहते हुए 32 गेंदों पर 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली, और एमआई के स्कोर को 9 विकेट के नुकसान पर 148 तक पहुंचा दिया, इस दौरान पोलार्ड ने 187.5 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

वहीं, चेन्नई के खिलाड़ी इस स्कोर का पीछा करते हुए मैदान पर आए, जहां एमएस धोनी ने नाबाद रहते हुए 45 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली, लेकिन यह टीम के लिए मददगार साबित नहीं हुई। इस तरह मुंबई ने चेन्नई को 23 रनों से मात देते हुए अपना पहला आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में किरोन पोलार्ड मैन ऑफ द मैच के तौर पर चुने गए।

पोलार्ड ने हमेशा अपने आपको एक बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर साबित किया है, उनका इस तरह का प्रदर्शन साबित करता है कि उन्होंने LLORD का खिताब क्यों अर्जित किया। यह खिलाड़ी पिछले 10 सालों से मुंबई इंडियंस के लिए अपनी सेवाएं दे रहा है, इस दौरान ना तो उनके खेलने की भूमिका और ना ही स्किल में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। वहीं, मैदान पर पोलार्ड की उपस्थिति फैंस में एक अलग रोमांच पैदा करती है।

आपको बताते चलें कि वो हमेशा टीम के चहेते खिलाड़ी के तौर पर रहेंगे, और हम आगे भी “POLLY, POLLY” के बारे में जानना खत्म नहीं करेंगे। हम जहां भी हैं, जो भी कर रहे हैं, हर बार जब वो मैदान पर आते हैं तो एक अलग ही रोमांच होता है! हम अब अपने इस बेहतरीन खिलाड़ी के जन्मदिन पर और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं, यहां एक बार फिर उनके शानदार छक्कों का आनंद लें!