News

IND vs AUS, दूसरा वनडे: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा

By Paul I

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। यह मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं, बारिश के कारण मैच में ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रनों का लक्ष्य मिला जिसे मेहमान टीम हासिल करने में नाकाम रही। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 28.2 ओवर में 217 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

भारत की पारी पर एक नजर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय सलामी जोड़ी रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने रन बनाए शुरू ही किए थे कि चौथे ओवर में जोश हेजलवुड ने भारत को पहला झटका दिया। गायकवाड़ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद गिल और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने ताबड़तोड़ रन बनाकर भारतीय पारी को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

शुभमन और श्रेयस ने दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की पार्टनरशिप की। 33वें ओवर में श्रेयस को सीन एबॉट ने आउट किया। श्रेयस ने 3 छक्के और 11 चौकों की मदद से 90 गेंदों में 105 रन बनाए। वहीं, गिल ने 97 गेंदों में 104 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल थे।

इसके बाद भारत ने ईशान किशन (31) और के एल राहुल (52) के विकेट गवाएं। 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 37 गेंदों में 72 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव नाबाद रहे,जबकि रवींद्र जडेजा ने 13 बनाए। इसी के साथ भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 399 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 400 रनों का लक्ष्य दिया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी का लेखा-जोखा

जीत के लिए 400 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो झटके मैथ्यू शॉर्ट (8) और स्टीव स्मिथ के रूप में दिए। मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को रफ्तार दी। लेकिन बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा।

बारिश रूकने के बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य दिया गया। खेल शुरू होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने लाबुशेन (37), वॉर्नर (53) और जोस इंग्लिस (6) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई और लगातार एक के बाद एक मेहमान टीम ने एलेक्स कैरी (14), कैमरुन ग्रीन (19) और एडम जाम्पा (5) के विकेट खोए।

सीन एबॉट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। एबॉट और जोस हेजलवुड ने नौवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। हेजलवुड को मोहम्मद शमी ने आउट किया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया 28.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 217 रन बना सकी और ये मैच हार गई।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। वहीं, कृष्णा ने दो विकेट लिए।

तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर कार्ड:

भारत: 399/5 (50 ओवर) - श्रेयस अय्यर (105), शुभमन गिल (104) कैमरुन ग्रीन 2/103

ऑस्ट्रेलिया: 217/10 (28.2 ओवर) - सीन एबॉट (54), रविचंद्रन अश्विन 3/41