News

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल: 2013 की जीत को फिर से दोहराने उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी!

By Mumbai Indians

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगी। यह बड़ा मुकाबला रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे IST से शुरू होगा। दोनों टीमें इस समय शानदार फॉर्म में हैं।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक अजेय रही है। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच जीते हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रनों की शानदार जीत भी शामिल है। इस जीत के साथ फाइनल मैच से पहले भारत के हौसले बुलंद हैं।

इसके अलावा भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी, जिसमें विराट कोहली के 84 रन और हार्दिक पांड्या का धमाकेदार खेल अहम रहा। जहां भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत हासिल करते हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की हार का हिसाब बराबर किया।

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 362/6 का स्कोर बनाया, जो रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के शतकों की बदौलत टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बना।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में पांच शतक लगाए हैं, जो किसी भी टीम से ज्यादा हैं। ऐसे में भारत को इस रिकॉर्ड से सावधान रहने की जरूरत है।

दिलचस्प बात यह है कि 25 साल बाद भारत और न्यूजीलैंड ICC ODI प्रतियोगिता के फाइनल में आमने-सामने होंगे।

2000 में ICC नॉकआउट फाइनल में न्यूजीलैंड ने चार विकेट से जीत हासिल की थी।

**********

क्या देखने को मिलेगा: रविवार को दो क्रिकेट दिग्गज टीमों का धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स शानदार कैच के लिए मशहूर हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी भी कम नहीं हैं।

मेन इन ब्लू भी हवा में कैच लपकने में माहिर हैं। न्यूजीलैंड की कप्तानी पहली बार ICC फाइनल में मिचेल सैंटनर करेंगे।

सैंटनर भाऊ को शानदार मैच के लिए शुभकामनाएं!

भारत बनाम न्यूजीलैंड: आंकड़ों पर डालें नजर

ODI में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत

टीम

न्यूजीलैंड

119

मैच

119

61

जीत

50

50

हार

61

7

कोई परिणाम नहीं

7

1

टाई

1

विराट कोहली (1,656 रन)

*सर्वाधिक रन

केन विलियमसन (1,228 रन)

मोहम्मद शमी (37 विकेट)

*सर्वाधिक विकेट

मैट हेनरी (21 विकेट)

*सर्वाधिक रन और विकेट के लिए सक्रिय खिलाड़ियों को ध्यान में रखा गया है।