
मेन इन ब्लू और ब्लैक कैप्स के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला, सीरीज़ जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20I सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है।
वहीं, अब सिर्फ एक दिन के ब्रेक के बाद दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी। अगर भारत इस मुकाबले में जीत हासिल करता है तो साफ है कि वह इस सीरीज़ को अपने नाम कर लेगा। ऐसा ही नए कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे।
दूसरे T20I मुकाबले से पहले आइए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर नज़र डालते हैं।
भारतीय टीम के शुरुआती बल्लेबाज अपने फॉर्म में दिखे
भारतीय टीम के शुरुआती बल्लेबाजों ने पहले टी-20आई मुकाबले में एक बेहतरीन शुरुआत दी थी। जैसा कि रोहित-राहुल की ओपनिंग जोड़ी के बीच 50 रनों की साझेदारी देखने को मिली। इस दौरान रोहित शर्मा ने एक बेहतरीन कप्तानी पारी खेली और उन्होंने 36 गेंदों पर 48 रन बनाए।
इसके बाद नए बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 40 गेंदों पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। हालांकि टीम का मिडिल ऑर्डर अपने फॉर्म में आने की कोशिश करते हुए दिखाई दिया।
भारतीय गेंदबाज भी दिखे अपने फॉर्म में
भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन ने पहले मुकाबले में दो-दो विकेट चटकाए। जहां भुवनेश्वर कुमार ने 24 रन देकर दो विकेट लिए तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 23 रन देकर दो विकेट झटके। अब ऐसे में भारतीय टीम को अगले मुकाबले में इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
गाप्टिल और चैपमैन ने खेली बेहतरीन पारी
इस सीरीज के पहले मुकाबले में जहां न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गाप्टिल अपने फॉर्म में दिखाई दिए, उन्होंने 42 गेंदों पर 70 रन बनाए। इस दौरान मार्क चैपमैन भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने 50 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। जिसकी मदद से उनकी टीम 164 का स्कोर हासिल करने में सफल रही। ऐसे में न्यूजीलैंड अगले मुकाबले में अपने इन बल्लेबाजों से बेहतरीन शुरुआत की उम्मीद करेगा।
न्यूजीलैंड के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है
इस सीरीज़ में न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। हालांकि टीम ने पहले मैच में बेहतरीन प्रयास करते हुए आखिरी तक कोशिश की। ऐसे में यह मुकाबला भारतीय प्रशंसकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। मेन इन ब्लू और ब्लैक कैप्स के बीच T20I का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर, 2021 को रांची में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा।