News

टीम इंडिया के 2025 धमाकेदार घरेलू सीजन का हुआ ऐलान!!

By Mumbai Indians

एक बात तो तय है कि साल 2025 में क्रिकेट एक्शन की कोई कमी नहीं रहने वाली है। 🤩

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी तो बस शुरुआत थी।

…और हर बार की तरह जैसे मौजूदा आईपीएल सीजन क्रिकेट प्रशंसकों को एंटरटेन करना जारी रख रहा है, अब बीसीसीआई ने साल के बाकी बचे मैचों के लिए टीम इंडिया के इंटरनेशनल कैलेंडर की घोषणा कर दी है। इससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती न?! 🥳

तो, आपके लिए ये रहा वो शेड्यूल जिसे लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। आइए एक नजर डालते हैं!

मैच

तारीख

समय (IST)

वेन्यू

वेस्टइंडीज का भारत दौरा 2025

पहला टेस्ट

2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर

सुबह 9:30 बजे

अहमदाबाद

दूसरा टेस्ट

10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर

सुबह 9:30 बजे

कोलकाता

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा 2025

पहला टेस्ट

14 नवंबर से 18 नवंबर

सुबह 9:30 बजे

नई दिल्ली

दूसरा टेस्ट

22 नवंबर से 26 नवंबर

सुबह 9:30 बजे

गुवाहाटी

पहला वनडे

30 नवंबर

दोपहर 1:30 बजे

रांची

दूसरा वनडे

3 दिसंबर

दोपहर 1:30 बजे

रायपुर

तीसरा वनडे

6 दिसंबर

दोपहर 1:30 बजे

विशाखपटनम

पहला T20I

9 दिसंबर

शाम 7:00 बजे

कटक

दूसरा T20I

11 दिसंबर

शाम 7:00 बजे

न्यू चंडीगढ़

तीसरा T20I

14 दिसंबर

शाम 7:00 बजे

धर्मशाला

चौथा T20I

17 दिसंबर

शाम 7:00 बजे

लखनऊ

पांचवां T20I

19 दिसंबर

शाम 7:00 बजे

अहमदाबाद