News

INDvENG, 2nd ODI: रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने जीती सीरीज

By Mumbai Indians

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया।

कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड ने 49.5 ओवर में 304/10 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत ने 44.3 ओवर में छह विकेट खोकर 308 रन बनाकर लक्ष्य पूरा कर किया।

मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने इंग्लैंड को मजबूत और तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी निभाई। भारत को पहली सफलता 11वें ओवर में मिली, जब वरुण चक्रवर्ती ने सॉल्ट को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 29 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली।

इसके बाद डकेट को जो रूट का साथ मिला और दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। 16वें ओवर में इंग्लैंड को दूसरा झटका डकेट के रूप में लगा। डकेट ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 56 गेंदों में 65 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने दस चौके जड़े।

वहीं, छह चौके की मदद से रूट ने 72 गेंदों में 69 रन बनाए। इसके बाद हैरी ब्रुक और कप्तान जोस बटलर ने पारी को आगे बढ़ाया। ब्रुक ने 31 और बटलर ने 34 रनों का योगदान दिया।

दो चौकों और दो छक्को की मदद से लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 41 रन बनाए।

इसके अलावा आदिल रशीद ने 14, जैमी ओवरटन ने 6 और गस एटकिंसन ने 3 रन बनाए। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने भारत को 305 रनों का लक्ष्य दिया।

टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और डेब्यू कर रहे वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली।

जीत के लिए 305 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से पारी की नींव मजबूत की। गिल ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। भारतीय टीम को पहला झटका 17वें ओवर में लगा गिल के रूप में लगा। उन्होंने नौ चौके और एक छक्के की मदद से 52 गेंदों में 60 रन बनाए।

वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली पांच रन बनाकर आदिल रशीद का शिकार बने। लेकिन दूसरे छोर से कप्तान रोहित के बल्ले से लगातार रन निकल रहे थे। रोहित ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 90 गेंदों में 119 रन बनाए।

इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी को संभालते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाने में मदद की। अय्यर ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 47 गेंदों में 44 रन बनाए। वहीं, के एल राहुल और हार्दिक पांड्या ने दस-दस रन बनाए।

पटेल और जडेजा ने नाबाद पारी खेलते हुए भारत को दूसरे मैच में जीत दिलाई। पटेल ने चार चौके के साथ 43 गेंदों में 41 रनों का योगदान दिया। वहीं, जडेजा ने 11 रन बनाए। आखिर में भारत ने 44.3 ओवर में छह विकेट खोकर 308 रन बनाकर जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। 

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला बुधवार, 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

संक्षिप्त स्कोर

भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया 

इंग्लैंड: 49.5 ओवर में 304/10 - जो रूट 69, रवींद्र जडेजा 3/35

भारत: 44.3 ओवर में 308/6 - रोहित शर्मा 119, जेमी ओवरटन 2/27