![News](https://www.mumbaiindians.com/static-assets/waf-images/52/30/ac/21-9/1200-675/K5xuS0gvH4.png)
INDvENG, 3rd ODI: शुभमन गिल के शानदार शतक के दम पर भारत ने किया क्लीन स्वीप
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने 142 रनों से बड़ी जीत हासिल की।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 356/10 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम लक्ष्य के आस-पास भी पहुंचने में नाकाम रही और 34.2 ओवर में 214 रन पर ऑलआउट हो गई।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खास नहीं रही। दूसरे मैच में शतकीय पारी खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा एक रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया।
19वें ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा। विराट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और सात चौके और एक छक्के की मदद से 55 गेंदों में 52 रन बनाए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गिल का बखूबी साथ दिया।
तीसरे विकेट के लिए गिल और अय्यर ने 93 गेंदों पर 104 रनों की साझेदारी निभाई। गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना 7वां एकदिवसीय शतक जड़ा।
गिल ने 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 102 गेंदों में 112 रन बनाए। शुभमन के आउट होने के बाद श्रेयस भी ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सके और 39वें ओवर में आदिल रशीद का शिकार बन गए। श्रेयस ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 64 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल थे।
इसके बाद भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या (17), अक्षर पटेल (13), वाशिंगटन सुंदर (14)
और हर्षित राणा (13) के विकेट गंवाए। वहीं, केएल राहुल ने 29 गेंदो में 40 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और एक छक्के जड़े। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में इंग्लैंड को 357 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
लक्ष्य को पूरा करने उतरी इंग्लैंड ने पारी की अच्छी शुरुआत की। फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अहम रन जोड़े। सातवें ओवर में भारत को पहली सफलता अर्शदीप सिंह ने डकेट को आउट कर दिलाई।
डकेट ने 8 चौके की मदद से 22 गेंद में 34 रन बनाए। इसके बाद अर्शदीप ने फिल सॉल्ट को पवेलियन भेजा जिन्होंने 21 गेंदों में चार चौकों की मदद से 23 रन बनाए। यहां से टॉम बैटन और जो रूट ने मोर्चा संभाला। बैटन ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 41 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली, जबकि रूट ने 24 रन बनाए।
इसके बाद किसी भी खिलाड़ी ने ज्यादा रनों का योगदान नहीं दिया। हैरी ब्रुक ने 19 और गस एटिंगसन ने 19 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके और एक छक्का जड़ा।
अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।
भारतीय गेंदबाजों ने 34.2 ओवर में ही मेहमान टीम के सभी खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया और इंग्लैंड की टीम 214 रन ही बना सकी।
इस तरह से भारत ने तीसरा वनडे 142 रनों से जीतकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हराया
भारत: 50 ओवर में 356/10 - शुभमन गिल 112, आदिल रशीद 4/64
इंग्लैंड: 34.2 ओवर में 214/10 - गस एंटिगसन 38, अक्षर पटेल 2/22