
RCB vs MI, IPL 2023: मुंबई इंडियंस को बैंगलोर से 8 विकेट से मिली हार
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के अपने अभियान का आग़ाज़ कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया। डबल हेडर के दूसरे मैच में MI को RCB से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट गंवाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 171 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे RCB ने 16.2 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खो कर हासिल कर लिया।
मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 46 गेंदो में 84 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों और फाफ डू प्लेसिस ने 73 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
मुंबई इंडियंस की धीमी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही। शुरुआत में बैंगलोर के गेंदबाज़ों ने अपना अच्छा दमखम दिखाया। हालांकि, तिलक वर्मा के 84 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई की टीम बैंगलोर के सामने 172 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही। हिटमैन आर्मी को पहला झटका ईशान किशन (10) के रूप में लगा। जिसके बाद कैमरून ग्रीन और कप्तान रोहित शर्मा भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। हालांकि रोहित को सिराज की गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके और आकाश दीप का शिकार बन गए।
इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका और सूर्या दादा भी 15 रन बनाकर कैच आउट हो गए। हालांकि नेहाल वधेरा ने मैदान पर उतरकर तिलक का साथ दिया और रनों की रफ्तार को थोड़ा तेज़ किया। दोनों बल्लेबाज़ों के बीत पांचवें विकेट के लिए 50 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली। ऐसे में वधेरा ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और कर्ण शर्मा के हाथों आउट हो गए। इस बीच उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर दिया।
फिर तिलक का पूरा साथ देते हुए अरशद खान (15) ने भी कुछ रन बटोरे और आखिरी के 5 ओवरों में 68 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को 171 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
बैंगलोर के लिए कर्ण शर्मा ने 2 विकेट लिए जबकि सिराज, आकाश, ब्रेसवेल, टॉपले और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
RCB की टीम पर एक नज़र
मुंबई के दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से सलामी बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली उतरी। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने शानदार तालमेल बनाते हुए ताबड़तोड़ रन बटोरे और 10 ओवर की समाप्ति पर टीम के लिए बिना कोई विकेट गंवाए 97 रन जोड़ लिए।
RCB को पहला और आखिरी झटका फाफ डू प्लेसिस के रूप में लगा, जो 43 गेंदों में 73 रन बनाकर अरशद खान की गेंद पर टिम डेविड को कैंच दे बैठे।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक (0) भी पवेलियन लौट गए। फिर ग्लेन मैक्सवेल मैदान में उतरे और शानदार दो छक्के लगाकर मैच जीत लिया। विराट कोहली ने 49 गेंदों में नाबाद रहते हुए 172 रन बनाए।
विराट और फाफ डू प्लेसिस की पारी की बदौलत बैंगलोर ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।
MI का अगला मुकाबला शनिवार, 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।