
MI vs KKR: मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 8 विकेट से हराकर दर्ज की शानदार जीत
आईपीएल 2025 के अपने तीसरे मुकाबले में हमारी टीम ने जबरदस्त वापसी की और कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने गढ़ में 8 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।
वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर 16.2 ओवर में सिर्फ 116 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
इसके जवाब में हमारे बल्लेबाजों ने महज 12.5 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर इस लक्ष्य को पूरा किया।
KKR vs MI मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और केकेआर के किसी भी खिलाड़ी को मैदान पर ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया।
कोलकाता की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में मुंबई को पहली सफलता ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नारायण के रूप में दिलाई। वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। दूसरे ओवर में क्विंटन डिकॉक (1) को दीपक चाहर ने अश्वनी कुमार के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे अश्वनी कुमार ने कप्तान अंजिक्य रहाणे को अपना शिकार बनाया और वह 11 रन ही बना सके।
इस तरह शानदार गेंदबाजी करते हुए इस अश्वनी ने चार विकेट झटके। रहाणे के अलावा अश्वनी ने मनीष पांडे (19), आंद्रे रसेल (5) और रिंकू सिंह (17) को आउट किया।
मुंबई के गेंदबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन करना जारी रखा और 45 रन के स्कोर पर केकेआर की आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी।
केकेआर के लिए सर्वाधिक रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए। उन्होंने 16 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने ज्यादा रन नहीं बनाए।
रमनदीप सिंह ने 12 गेंदों में 22 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक चौका और दो छक्के जड़े। वहीं, वेंकेटेश अय्यर तीन और हर्षित राणा चार रन बनाकर आउट हुए।
इसी के साथ मुंबई ने 16.2 ओवर में पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया और हमारी टीम को 117 रनों का लक्ष्य दिया।
मुंबई के लिए दीपक चाहर ने दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या, विग्नेश पुथुर, मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक सफलता मिली।
117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने पारी का आगाज किया। छठे ओवर में मुंबई को पहला झटका आंद्रे रसेल ने दिया और रोहित सिर्फ 13 रन ही बना सके।
इसके बाद रयान ने पारी को संभाला और शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को पहली जीत दिलाई। उन्होंने चार चौके और पांच छक्के की मदद से 41 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी खेली।
वहीं, सूर्यकुमार यादव ने नाबाद रहते हुए नौ गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया, उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छ्क्के लगाए। इसके अलावा विल जैक्स ने 17 गेंदों में 16 रन बनाए और एक छक्का भी जड़ा।
इसी के साथ हमारी टीम ने 12.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर 121 रन बनाकर अपनी पहली जीत दर्ज की।
मुंबई इंडियंस अब अपना अगला मुकाबला शुक्रवार, 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी।
संक्षिप्त स्कोर
कोलकाता नाइट राइडर्स: 16.2 ओवर में 116/10; अंगकृष रघुवंशी 26 (16), अश्वनी कुमार 4/24
मुंबई इंडियंस: 12.5 ओवर में 121/2; रयान रिकेल्टन, 62* (41), आंद्रे रसेल 2/35