
BANvsIND: ईशान किशन के शानदार दोहरे शतक की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में दर्ज की बड़ी जीत
चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में ईशान किशन नाम का वो तूफान आया जिसके सामने बांग्लादेश के गेंदबाजों की एक न चली। जी हां, भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। ये उनकी लाजवाब बल्लेबाजी का ही नतीजा रहा कि टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 227 रनों से अपने नाम कर लिया।
टॉस जीतकर मेजबान बांग्लादेश टीम ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। इस मैच में शिखर धवन के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने क्रीज पर उतरे। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन के रूप में टीम को पहला झटका लगा। उस समय टीम का स्कोर सिर्फ 15 रन था।
इसके बाद ईशान किशन का साथ देने मैदान पर विराट कोहली आए। एक तरफ जहां शुरुआत में कोहली संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे वहीं ईशान ने खुलकर खेलना शुरू किया। विकेट पर अपनी नजरें जमाने के बाद ईशान ने आक्रामक रुख अपनाना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने मैदान के चारों तरफ बेहतरीन शॉट्स लगाए। ईशान का उनकी अनुभवी जोड़ीदार विराट कोहली ने बखूबी साथ दिया।
इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 290 रनों की साझेदारी निभाई। अविश्वनीय बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए ईशान ने 131 गेंदों में 210 रनों की यादगार पारी खेली। ईशान किशन न सिर्फ पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने अपने पहले वनडे शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया बल्कि उन्होंने अपने नाम वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज करवाया। आपको बता दें हमारे पॉकेट डायनेमो ने 126 गेंदों में दोहरा शतक जड़कर इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के जड़े और उनके बल्ले से 156 रन बॉउंड्री से आए।
सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के बाद अब ईशान वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। ईशान के साथ विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपना 44वां वनडे शतक पूरा किया। कोहली ने 91 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली। आखिर में वॉशिंगटन सुंदर ने 37 अक्षर पटेल ने 20 रनों का योगदान दिया। इस तरह से भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 409 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जीत के लिए 410 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने सहज दिखाई नहीं दिए और मेजबान टीम 34 ओवर में सिर्फ 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से तीसरे वनडे मुकाबले को टीम इंडिया ने 227 रनों से अपने नाम कर लिया। हालांकि तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में बांग्लादेश की टीम 2-1 से जीत दर्ज करने में सफल रही।
वनडे सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।