News

MI जूनियर: एंजेल मिकी मिनी स्कूल की अंडर-14 बॉयज टीम ने 429 रनों से दर्ज की विशाल जीत

By Mumbai Indians

सोमवार को जूनियर अंडर-16 मुंबई इंडियंस जूनियर इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट लीग मैच में पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल ने आर्यन्स वर्ल्ड स्कूल, वारजे के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत में अहम भूमिका निभाते हुए मध्यम गति के तेज गेंदबाज पार्थ शिंदे ने 8 विकेट चटकाए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन्स वर्ल्ड स्कूल की पूरी टीम शिंदे की धारदार गेंदबाजी की बदौलत सिर्फ 58 रन पर ढेर हो गई। शिंदे ने 23 रन खर्च करते हुए विरोधी टीम के 8 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पोद्दार इंटरनेशनल ने एक बेहद आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 5.3 ओवर में ही जीत का ताज अपने नाम कर लिया। 

अंडर-14 कैटेगरी के एक अन्य एकतरफा मुकाबले में एंजेल मिकी मिनी स्कूल, हडपसर ने विद्याशिल्प पब्लिक स्कूल, कोंढवा बुद्रुक के खिलाफ 429 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। नरेंद्र चुधारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धमाकेदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 70 गेंदों पर प्रभावशाली नाबाद 180 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा ओम तांबे (6-17) भी एंजेल मिकी मिनी स्कूल की इस बड़ी जीत के सितारे बनकर उभरे।

एंजेल मिकी मिनी स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। नरेंद्र की दमदार शतकीय पारी के अलावा आदित्य गायकवाड़ (46 गेंदों में 94 रन) और श्लोक हरपाले (59 गेंदों में 70 रन) ने टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

इसके बाद, एंजेल मिकी मिनी स्कूल की जीत के सफर में सोने पर सुहागा वाला काम ओम तांबे ने किया। उन्होंने विरोधी टीम के 6 खिलाड़ियों को चलता किया जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विद्याशिल्प पब्लिक स्कूल की पूरी टीम महज 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। 

गर्ल्स अंडर-15 कैटेगरी में आर्यन्स वर्ल्ड स्कूल, वारजे ने एंजेल मिकी मिनी स्कूल, हडपसर पर 42 रन से जीत दर्ज की। आर्यन्स वर्ल्ड स्कूल की ओर से संस्कृति खेडेकर (5-7) ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया।