News

#50forSachin: कुछ इस तरह ट्विटर पर लोगों ने मास्टर ब्लास्टर को दी जन्मदिन की बधाई

By Mumbai Indians

दुनिया को 24 अप्रैल, 1973 को एक खास तोहफे से नवाजा गया। दरअसल, यह वो दिन था जब एक खास इंसान ने इस दुनिया में अपना कदम रखा, जिसने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी और इससे जुड़ी हर चीज में सकारात्मक ऊर्जा भर दी। उन्होंने क्रिकेट को पूरा करने वाले सामंजस्‍य, रन, प्रभाव, प्रतिबद्धता, ज्ञान, मनोरंजन और प्रतिभा जैसे हर शब्द में क्रांति ला दी। वह शख्स कोई और नहीं, बल्कि सचिन रमेश तेंदुलकर हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 164 अर्धशतक और टाटा आईपीएल में 13 अर्धशतक लगाने के बाद मास्टर ब्लास्टर ने आज अपने 50वें जन्मदिन के साथ अपने जीवन का एक खास अर्धशतक पूरा किया है। टीम के साथियों और कोच से लेकर विरोधियों तक, युवा प्रतिभाओं से लेकर फिल्मी हस्तियों तक, ट्विटर पर इस खास दिन के मौके पर सचिन को कुछ इस तरह से जन्मदिन की शुभकामनाए दीं…

और आखिर में, यहां जानिए मास्टर ब्लास्टर ने आज क्या किया।