News

सैमसन की आंधी में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारत ने 61 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

By Mumbai Indians

संजू सैमसन (107) की शानदार शतकीय पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चार मैचों की T20 सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को 61 रनों से हराया। डर्बन के किंग्समीड स्टेडियम में मेजबान टीम के कप्तान ऐडन मारक्रम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए संजू सैमसन ने 50 गेंदों में 107 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसके अलावा तिलक वर्मा ने 33 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।

भारत के 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में 141 रनों पर सिमट गई।

मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ऐडन मारक्रम को आउट कर मेजबान टीम को करारा झटका दिया।

इसके बाद अफ्रीका के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए ट्रिस्टन स्टब्स भी 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। भारतीय गेंदबाज यहीं नहीं रुके पावरप्ले के अखिरी ओवर में रयान रिकेलटन को वरुण चक्रवर्ती ने आउट कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

साउथ अफ्रीका का स्कोर 44-3 था और टीम पूरी तरह से दबाव में थी। टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और अनुभवी डेविड मिलर ने 42 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के सामने अफ्रीका के दोनों बल्लेबाज खुल कर रन नहीं बना पा रहे थे और जरूरी रन रेट लगातार बढ़ रहा था।

इसी दबाव में आकर हेनरिक (25) ने अपना विकेट गंवा दिया और इसके बाद अगले ही ओवर में डेविड मिलर (18) भी आउट हो गए जिसके बाद अफ्रीका की जीत सभी उम्मीद टूट गई। इसके बाद और कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने नहीं टिक सका और भारत ने एक आसान जीत दर्ज कर ली।

भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए तो वहीं रवि बिश्नोई ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा आवेश खान ने 2 विकेट झटके तो वहीं अर्शदीप सिंह को एक विकेट मिला।

इससे पहले, संजू सैमसन की शानदार बल्लेबाजी के सामने अफ्रीका के गेंदबाज बेबस दिखाई दिए। सैमसन ने यह अपना लगातार दूसरा T20 शतक जमाया है। इससे पहले सैमसन ने अपने पहला शतक बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था।

सैमसन ने अपनी पारी के दौरान 10 गगनचुंबी छक्के और 7 चौके लगाए। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को उनकी आतिशी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।

दोनों टीमों के बीच का अगला मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा।

 

संक्षिप्त स्कोर

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया

भारत: 202/8 (20 ओवर) - संजू सैमसन 107; गेराल्ड कोएत्जी 3/37

दक्षिण अफ्रीका: 141 (17.5 ओवर) - हेनरिक क्लासेन 25; वरुण चक्रवर्ती 3/25