News

SA vs IND: तिलक वर्मा के शतक की बदौलत भारत ने तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ

By Mumbai Indians

प्रतिभावान बल्लेबाज तिलक वर्मा के शानदार शतक की बदौलत T20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला गया।

कप्तान एडेन मार्कक्रम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में टीम ने संजू सैमसन का अहम विकेट खो दिया। सैमसन का बल्ला इस बार नहीं चला और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

संजू के बाद अभिषेक शर्मा का साथ देने तिलक वर्मा क्रीज पर आए। संजू और अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की नींव मजबूत की।

अभिषेक और तिलक ने आतिशी बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों तरफ शानदार शॉट्स खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 52 गेंदों पर 107 रनों की दमदार साझेदारी निभाई। इस दौरान अभिषेक ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने पांच छक्के और तीन चौकों की मदद से 25 गेंदों में 50 रन बनाए। नौवें ओवर में भारत को दूसरा झटका केशव महाराज ने अभिषेक के रूप में दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं सके और एक रन बनाकर 10वें ओवर में आंदिले सिमेलाने का शिकार बने।

13वें ओवर में भारत ने हार्दिक पांड्या का विकेट खो दिया। पांड्या ने तीन चौकों की मदद से 16 गेंदों में 18 रन बनाया।

इसके बाद भारतीय टीम ने 18वें ओवर में रिंकू सिंह (8) और रमनदीप सिंह (15) का विकेट खोया।

शानदार शतकीय पारी खेलते हुए तिलक वर्मा ने 8 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 107 रन बनाए। इस धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए।

इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन और रेजा हेन्ड्रिक्स ने मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन तीसरे ओवर में दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका अर्शदीप सिंह ने रयान के रूप में दिया।

उन्होंने दो चौके और एक छक्के की मदद से 15 गेंदों में 20 रन बनाए। इसके बाद छठे ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने रेजा को अपना शिकार बनाया। रेजा ने 13 गेंदों में 21 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने चार चौके भी जड़े।

इसके बाद कप्तान एडेन मारक्रम दो छक्के की मदद से 18 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने 12 रन और डेविड मिलर ने 18 रन बनाए।

शानदार पारी खेलते हुए हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए और टीम के लिए अहम रन जुटाए। चार छक्के और एक चौके की मदद से उन्होंने 22 गेंदों में 41 रनों का योगदान दिया।

आखिर में मार्को जानसेन ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरी ओवर में अर्शदीप ने जानसेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जानसेन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 17 गेंदों में 54 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए। इसी के साथ 11 रनों के साथ जीत दर्ज करते हुए भारत ने सीरीज ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस सीरीज का आखिरी और चौथा मुकाबला शुक्रवार, 15 नवंबर को खेला जाएगा।

 

संक्षिप्त स्कोर:

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराया

भारत: 219/6 (20 ओवर) - तिलक वर्मा 107; आंदिले सिमेलाने 2/34

दक्षिण अफ्रीका: 208/7 (20 ओवर) - मार्को जेनसेन 54; अर्शदीप सिंह 3/37