News

T20 WC: भारत ने जिम्बाब्वे पर दर्ज की बड़ी जीत, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा सामना

By Mumbai Indians

टीम इंडिया ने रविवार को आईसीसी T20 विश्व कप सुपर 12 के अंतिम मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रनों से करारी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। बता दें कि दिन के पहले मैच में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया था जिसके बाद भारत आसानी से जारी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन ही बना सकी। टीम के सर्वाधिक स्कोरर रयान बर्ल रहे, जिन्होंने 22 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव का बल्ला चमका

भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में सनसनीखेज बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा।

SKY के नाम से मशहूर भारतीय बल्लेबाज ने अपनी तुफानी पारी में 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इस पूरे टूर्नामेंट में वह शानादर फॉर्म में रहे हैं और उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर इस साल 1000 रनों से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपना 12वां अर्धशतक भी पूरा किया। SKY को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। 

सूर्यकुमार के अलावा भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी 35 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। राहुल ने अपने पिछले फॉर्म को बरकरार रखते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए।

भारतीय गेंदबाजों ने की उम्दा गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरी पारी के पहले गेंद पर ही भुवनेश्वर कुमार ने विपक्षी टीम को करारा झटका दिया। इसके बाद दूसरा ओवर करने आए अर्शदीप सिंह ने जिम्बाब्वे के विकेटकीपर और बल्लेबाज रेजिस चाकाबवा को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

इन दो भारतीय तेज गेंदबाजों के अलावा मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। मेन इन ब्लू की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके तो वहीं अक्षर पटेल ने 1 बल्लेबाज को आउट किया।

अब भारत 10 नवंबर को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा, यह मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।