News

नीलामी की जंग: IPL ऑक्शन में एमआई का सफर - भाग 1 (2008-2012)

By Mumbai Indians

नीलामी के लिए मंच तैयार हो चुका है। विश्लेषक, कोच और मेंटर सभी बेहतरीन रणनीति बनाने के लिए एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगाने की रेस में सभी टीमें शामिल हैं। यह नीलामी शुक्रवार (23 दिसंबर) को कोच्चि में आयोजित होगी।

बीते 15 सालों में हमने पलटन की टीम में कई बड़े नामों को शामिल किया है। इस दौरान हमने नई प्रतिभाओं को भी मौका दिया है। इस बड़े इवेंट के आयोजन में अब काफी कम समय बचा है। तो, आइए एक बार फिर हम पिछली ऑक्शन इवेंट पर एक नजर डालते हैं।

फरवरी 20, 2008 | मुंबई: जब टीम की नींव रखी गई

मुंबई शहर की तमाम चकाचौंध के बीच नीलामी के दिन सबसे पहले सचिन तेंदुलकर को टीम में शामिल करना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि थी। इस दिग्गज क्रिकेटर को टीम का हिस्सा बनाने से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं थी।

यह आईपीएल का पहला सीजन था और क्रिकेट में नीलामी एक बिल्कुल नई तरह की विचारधारा थी। लेकिन, टीमों के बीच खेल की जंग भी उतनी ही आक्रामक थी। जंग का ऐलान कर दिया गया था। इसी नीलामी में हमें हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज खिलाड़ी मिले, जो अगले 10 सीजन तक हमारे लिए अहम खिलाड़ी रहे और हमारी कई खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सनथ जयसूर्या, रॉबिन उथप्पा, शॉन पोलॉक जैसे खिलाड़ियों को भी हमने पलटन का हिस्सा बनाया। यह सिर्फ एक शानदार टीम ही नहीं थी, बल्कि यह एक भावना थी, जो 15 साल बाद भी उतनी ही खास है।

अगर आप इस बात के प्रशंसक हैं कि क्या हो सकता था, तो आपको बता दें कि हमने एमएस धोनी को भी टीम का हिस्सा बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। तो पलटन, अपनी कल्पना को उड़ान भरने दीजिए।

खिलाड़ी

फाइनल कीमत

सनथ जयसूर्या

975,000 USD

हरभजन सिंह

850,000 USD

रॉबिन उथप्पा

800,000 USD

शॉन पोलॉक

550,000 USD

लसिथ मलिंगा

350,000 USD

लूट्स बोसमैन

175,000 USD

दिलहारा फर्नांडो

150,000 USD

एश्वेल प्रिंस

175,000 USD

फरवरी 9, 2009 | गोवा: जेपी डुमिनी 950,000 डॉलर की बोली के साथ टीम में हुए शामिल

नीलामी में कुल 43 विदेशी क्रिकेटर पर बोली लगाई गई। हमने दक्षिण अफ्रीका के एक युवा ऑलराउंडर जेपी डुमिनी को खरीदकर तीसरी सबसे महंगी खरीदारी की, जिन्होंने एक महीने पहले ही डेब्यू किया था और अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में छाए हुए थे। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित आईपीएल 2009 में उन्होंने 372 रन (5 अर्धशतक) बनाए और अपनी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी से कई अहम विकेट भी चटकाए।

खिलाड़ी

फाइनल कीमत

जेपी डुमिनी

950,000 USD

काइल मिल्स

150,000 USD

मोहम्मद अशरफुल

75,000 USD

19 जनवरी 2010 | मुंबई: पोली युग की शुरुआत

23 वर्षीय कैरेबियाई ऑलराउंडर को साल 2010 के मिनी ऑक्शन में 750,000 अमरीकी डॉलर में खरीदा गया था, तो सभी इस बात से हैरान थे। हर कोई उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहता था। लेकिन, मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। यह उस दिन की सबसे बड़ी खरीदारी होने के साथ ही मुंबई इंडियंस की एकमात्र खरीदारी थी। कायरन पोलार्ड 5 आईपीएल और दो सीएल T-20 खिताब के साथ अब तक के सबसे महान आईपीएल खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं।

इस दौरान उन्होंने कई शानदार पारियां खेली जो हमारी यादों का हिस्सा बनकर हमेशा हमारे साथ रहेंगे। दिलचस्प बात यह है कि पोली के लिए बोली लगाने की जंग शुरू में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुई थी। इसमें डेक्कन चार्जर्स ने भी अपनी दिलचस्पी दिखाई थी।

इसके बाद मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ जीतने के लिए जोर लगाने वाली CSK और MI की टीम ने भी पोली को अपने साथ लाने के लिए पूरी ताकत लगाई। पोली के लिए दोनों टीमें कई बार अपने बजट की सीमा के पार गई और आखिर में हमने उन्हें हासिल कर लिया। संभवतः CSK के खिलाफ ये हमारी सबसे बड़ी जीत थी? लेकिन, क्या आप पीली जर्सी में हमारे पोली की कल्पना भी कर सकते हैं? *नहीं, बिल्कुल नहीं!*

खिलाड़ी

फाइनल कीमत

कायरन पोलार्ड

750,000 USD

जनवरी 8 और 9, 2011 | बेंगलुरु: हिटमैन की घर वापसी

साल 2011 की मेगा नीलामी भविष्य के लिए सभी फ्रेंचाइजी की योजनाओं के लिए अप्रत्याशित थी, जिससे निपटना मुश्किल था। टीमों को नीलामी से पहले सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी। MI ने सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, कायरन पोलार्ड और लसिथ मलिंगा को रिटेन किया। इस साल की  मेगा नीलामी में दो नई टीमें कोच्चि टस्कर्स केरल और पुणे वारियर्स इंडिया भी रेस में थीं।

लेकिन, हमारे लिए नीलामी की खास इबारत दोपहर 12:18 बजे से 12:26 बजे के बीच लिखी गई। जब रोहित शर्मा पर बोली लगाई गई और वह पंजाब, डेक्कन चार्जर्स और एमआई की जंग में फंस गए। लेकिन, हम किसी भी सूरत में रुकने वाले नहीं थे और अंततः 2 मिलियन अमरीकी डॉलर में हमने रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस में शामिल कर लिया। इसके तुरंत बाद ही एंड्रयू साइमंड्स टीम में आए और हम ऑक्शन में सीएसके को पछाड़ने की होड़ में थे।

खिलाड़ी

फाइनल कीमत

रोहित शर्मा

2,000,000 USD

एंड्रयू साइमंड्स

850,000 USD

मुनाफ पटेल

700,000 USD

डेवी जैकब्स

190,000 USD

क्लिंट मैके

110,000 USD

जेम्स फ्रैंकलिन

100,000 USD

मोइसेस हेनरिक्स

50,000 USD

एडन बिल्जार्ड

20,000 USD

फरवरी 4, 2012 | बेंगलुरु: ऑलराउंडर की तलाश

MI में हमने कुछ बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों को ब्लू और गोल्ड जर्सी पहनकर बल्लेबाजी करते देखा है। साल 2012 में हर्शल गिब्स की टीम का हिस्सा बनने की बारी थी।

हमने मिशेल जॉनसन को भी टीम में शामिल किया, जिन्होंने साल 2017 के फाइनल में अंतिम ओवर में दमदार प्रदर्शन कर एमआई को मैच जिताया और पलटन की शानदार कहानियों में अपना नाम दर्ज कराया। एक पैर की उंगली की चोट के कारण वे 2012 सीजन के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन, अगले साल उन्होंने टीम में वापसी की और टीम के पहले खिताब जीत की सफर का हिस्सा बने। उन्होंने 17 मैचों में 24 विकेट लिया और हमारे सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में अपना अभियान खत्म किया। हमने रॉबिन पीटरसन को भी टीम में शामिल किया, जिन्होंने हमारी टीम को कई बार हार के मुंह से जीत लाकर दिया। (पंजाब से पूछिए!)

खिलाड़ी

फाइनल कीमत

हर्शल गिब्स

50,000 USD

मिशेल जॉनसन

300,000 USD

आरपी सिंह

600,000 USD

रॉबिन पीटरसन

100,000 USD

थिसारा परेरा

650,000 USD