पारुनिका
पारुनिका
सिसौदिया
सिसौदिया
जन्म
सितम्बर 1, 2005
बल्लेबाजी की शैली
राईट हैंडेड
गेंदबाजी की शैली
राईट हैंडेड
प्रोफ़ाइल
आंकड़े
पारुनिका के बारे में

अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप जीतने और बाएं हाथ की अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से विरोधियों के होश उड़ाने वाली दिल्ली की उभरती हुए ऑलराउंडर पारुणिका सिसौदिया 2025 सीजन में आत्मविश्वास से लबरेज हैं।

सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उनका 3/21 और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2/6 का स्पेल बड़े मंच उनके हुनर का प्रमाण है।

* वह 2025 सीजन से पहले चोटिल पूजा वस्त्राकर की जगह पर टीम में शामिल हुई हैं।