{{newNotification.notification_data.user_full_name}} {{newNotification.notification_data.extra_text}}
{{earlierNotification.notification_data.user_full_name}} {{earlierNotification.notification_data.extra_text}}
No notifications
गति, स्विंग और बाएं हाथ के गेंदबाज। वानखेड़े के लिए यह परफेक्ट संयोजन होगा। इस साल खेले गए वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका के बीच का मुकाबला आपको याद होगा। मदुशंका ने उस मैच में पांच विकेट झटके थे। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने पांच विकेट हॉल के दौरान रोहित, गिल, कोहली, अय्यर और सूर्यकुमार यादव को आउट किया था। लसिथ मलिंगा के नेतृत्व में मदुशंका की गेंदबाजी में यकीनन और धार देखने को मिलेगी।
मदुशंका ने साल 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में नाइजीरिया के खिलाफ 38 रन देकर 5 विकेट झटके थे। पावरप्ले में स्विंग गेंदबाजी के दम पर मदुशंका ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में काफी सफलता हासिल की है।
अफसोस की बात यह है कि श्रीलंकाई तेज गेंदबाज को आईपीएल 2024 से पहले हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई और इस वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।