News

ENG vs IND: दूसरे वनडे में भारत को मिली हार, अब 1-1 की बराबरी पर पहुंची सीरीज

By Mumbai Indians

अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच रविवार यानी 17 जुलाई  को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की ने टीम ने भारत को 100 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मेन इन ब्लू की ओर से टीम में इस मुकाबले के लिए एक बदलाव किया गया। श्रेयस अय्यर की जगह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की टीम में वापसी हुई जो ग्रोइन इंजरी के कारण पहले मैच का हिस्सा नहीं थे।

जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 246 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम की ओर से मोईन अली ने सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि डेविड विली ने 41 रनों का योगदान दिया।

भारत की ओर से स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किया जबकि पहले मैच के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट अपने खाते में जोड़े तो वहीं मोहम्मद शमी और प्रसिद्द कृष्णा को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 38.5 ओवर में महज 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पारी की अच्छी शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। इस बढ़ती साझेदारी को भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रॉय को 

आउट कर तोड़ा। रॉय 23 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड का दूसरा विकेट बेयरस्टो के रूप में गिरा जो 38 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार हुए।

इसके बाद चहल यहीं नहीं रुके और उन्होंने जो रूट (11) और बेन स्टोक्स (21) का भी विकेट अपने नाम किया। तो वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को चार के निजी स्कोर पर आउट कर मेजबान टीम को करारा झटका दिया। इसके बाद लियम लिविंगस्टन ने मोईन अली के साथ मिलकर 45 गेंदों में 46 रन की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 150 के करीब पहुंचाया। लिविंगस्टन 33 रन बनाकर पांड्या का शिकार हो गए। इसके बाद डेविड विली ने मोईन अली के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 62 रनों की अहम साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा भारतीय पारी के तीसरे ओवर में बिना खाता खोले इंग्लिश गेंदबाज रीस टॉपले का शिकार हो गए। रोहित के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन भी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके और वह 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट भी टॉपले ने ही लिया। 

इसके बाद भारतीय टीम को कोहली और ऋषभ पंत की जोड़ी से काफी उम्मीद थी, लेकिन मेजबान टीम के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने पंत को आउट कर भारतीय टीम को करारा झटका दिया। पंत बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोहली भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 16 रन बनाकर डेविड विली के शिकार हो गए।

अब टीम का दारोमदार सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या पर था। दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और पांचवे विकेट के लिए 54 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन टॉपले ने सूर्यकुमार को आउट कर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। सूर्यकुमार ने 27 रन की पारी खेली।

इसके बाद पांड्या ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया लेकिन वह भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 29 रना बनाकर पवेलियन लौट गए। जडेजा और पांड्या के बीच छठे विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी हुई।

पांड्या के आउट होने के बाद जडेजा का साथ देने आए मोहम्मद शमी ने कुछ अच्छे शॉट लगाते हुए भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की। शमी ने आउट होने से पहले 23 रन की पारी खेली। इसके बाद जडेजा भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बाकी के बल्लेबाज भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और पूरी भारतीय टीम 38.5 ओवर में 146 रन पर सिमट गई।

इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपले ने सर्वाधिक 6 विकेट अपने नाम किया।

अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच रविवार, 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा।