News

LSG vs MI: रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को एलएसजी के खिलाफ मिली हार

By Mumbai Indians

आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला शुक्रवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया।

LSG vs MI मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए और मुंबई के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में हमारी टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन ही बना सकी।

लखनऊ के लिए ओपनर मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर 60 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके जोड़ीदार एडन मार्करम ने 38 गेंदों पर 53 रन बनाए।

दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 76 रनों की मजबूत साझेदारी की। हालांकि, मध्यक्रम में लखनऊ सुपर जायंट्स को झटके लगे। निकोलस पूरन (12) और कप्तान ऋषभ पंत (2) सस्ते में आउट हुए।

इसके बाद आयुष बडोनी (30) और डेविड मिलर (27) ने उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन अब्दुल समद (4) और आकाशदीप (0) सस्ते में आउट हो गए।

वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में चमके और 5 विकेट लेकर गेंदबाजी से एक बार फिर अपनी काबलियत पेश की। खासकर आखिरी ओवर में उन्होंने दो अहम विकेट चटकाए।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही और 17 रनों के स्कोर तक हमारी टीम के दो अहम विकेट चले गए। विल जैक्स (5) और रियान रिकेल्टन (10) पवेलियन लौट गए। आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर ने ये शुरुआती झटके दिए।

इसके बाद नमन धीर (46) और सूर्यकुमार यादव (67) ने 69 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। नमन ने 24 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के जड़े, जबकि सूर्या ने 43 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि, स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी ने नमन को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा।

सूर्यकुमार के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला, लेकिन तिलक 25 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए। इस तरह अंत में हमारी टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी और 12 रनों से मैच हार गई।

मुंबई इंडियंस टीम अब अपना अगला मैच 7 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी, जो वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

संक्षिप्त स्कोर

लखनऊ सुपर जायंट्स: (20 ओवर में 203/8) -  मिचेल मार्श 60, हार्दिक पांड्या 5/36

मुंबई इंडियंस: (20 ओवर में 191/5) - सूर्यकुमार यादव 67, दिग्विजय राठी 1/21