भारतीय टीम में हुई जसप्रीत बुमराह की वापसी
हम सभी के लिए साल 2023 के शुरुआत में ही एक खुशखबरी आई है। चार महीने बाद हम सभी के चहेते जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी हुई है। जी हां, बूम-बूम पूरी तरह से फिट हो गए हैं और इसका मतलब ये कि एक बार फिर हमें मैदान पर उनकी शानदार यॉर्कर देखने को मिलेगी।
जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया है। बूम की पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था जिसके चलते उन्हें मैदान से चार महीने तक दूर रहना पड़ा। चोट की वजह से बुमराह T20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। वह तभी से बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के लिए थे। यहां उन्होंने फिट होने के लिए कड़ी मेहनत की ताकि वह जल्दी से ठीक होकर मैदान पर वापसी कर सकें।
आपको बता दें भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। उससे पहले ये दोनों टीमें 3 मैचों की T20I सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
यकीनन जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी सभी प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। तो पलटन तैयार हो जाइए एक बार फिर से अपने बूम-बूम की यॉर्कर को विकेट बिखेरते हुए देखने के लिए।
भारत की वनडे टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह